लाला लाजपत राय के नाम का गूंजता रहा जयकारा,कुमार शानु सहित अन्य ने कहा- ब्रिटिशों के खिलाफ राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश में जुटे रहे लाला लाजपत*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय खगड़िया कार्यालय मेंआयोजन किया गया।विभाग संयोजक कुमार सानू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने लाला लाजपत राय जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ दीप प्रज्जवित की और उनसे संदर्भित विस्तारित चर्चा की। ======================= अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी,नगर मंत्री सन्नी शर्मा,आईडियल कोचिंग सेंटर के निर्देशक चंदन कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार तथा नगर सह मंत्री अंकित कुमार द्वारा भी संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा गया कि महान विभूति को भूला पाना देश के लिए असंभव है।वक्ताओं ने यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी को लाजपत राज जी की जीवनी से सीख लेनी चाहिए। मौके पर सभी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और जीवन परिचय से सीख लेने की कसमें खाई। ===================इस अवसर पर कुमार शानु ने “चंदन है इस देश की माटी” गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर लाला लाजपत राय के जयकारे से गूंजता रहा।इधर देश के वीर शहीद लाजपत राय के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भरत सिंह जोशी ने कहा कि लाला लाजपत राय ने एक राजनेता,लेखक और वकील के तौर पर देश को अपना अमूल्य योगदान दिया।उन्होंने कहा कि आर्य समाज से प्रभावित लाला लाजपत राय ने पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार किया।श्री जोशी के मुताबिक आने वाली पीढ़ी को भी लाला लाजपत राय जैसे राष्ट्रभक्त से सीख लेने की जरुरत है।उन्होंने यह भी कहा कि लाला लाजपत राय ने महात्मा गांधी की जी के साथ मिलकर कई आंदोलनों को सफल बनाया था।स्वतंत्रता आंदोलनों में उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने अंतिम सांस तक भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत रहे।दूसरी तरफ चंदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलनों में क्रांतिकारी भूमिका निभाने वाले लाला लाजपत राय जी के जीवन परिचय से लोगों को अवगत करवाते हुए छात्रों को देश के महापुरुषों,शहीदों तथा देश के सेनाओं के सम्मान की बात पर प्रकाश डाला। ===================
विभाग संयोजक कुमार सानू ने लाला लाजपत राय जी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि,लाला लाजपत राय जहां एक बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे,वहीं उन्होंने देश में पहला स्वदेशी बैंक खोलकर लोगों के बीच नया आत्मविश्वास भी पैदा किया था।पंजाब नेशनल बैंक नाम का यह बैंक अब एक बड़े बैंक की शक्ल ले चुका है,जिसके संदर्भ में विशेष रुप से बहुत कुछ कहने की शायद आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी को पंजाब केसरी नाम से भी जाना जाता था।स्वामी दयानंद सरस्वती जी के साथ जुड़कर उन्होंने पंजाब में आर्य समाज को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।एक शिक्षाविद के तौर पर दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालयों का भी प्रसार भी किया था।उन्होंने कहा कि आज देश भर में डीएवी के नाम से जिन स्कूलों को हम देखते हैं,उसको अस्तित्व में लाने का बहुत बड़ा कारण लाला लाजपत राय की रही थी।युवाओं को उनके जीवन परिचय से राष्ट्रभक्ति व समाज भक्ति की भावना को आत्मसात करना चाहिए। ====================================
नगर मंत्री सनी शर्मा तथा नगर सह मंत्री अंकित कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि लालाजी देश के उन अग्रणी नेताओं में से थे,जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ बेखौफ होकर सामने आने का काम किया था।देशवासियों के बीच राष्ट्रवाद की भावना का प्रसार भी उन्होंने किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उस दौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी मसले पर सरकार के साथ सीधे टकराव से बचती थी।लाला लाजपत राय ने महाराष्ट्र के लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और बंगाल के बिपिन चंद्र पाल के साथ मिलकर कांग्रेस के अंदर ‘गरम दल’ की मौजूदगी दर्ज कराई।जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत निगम तथा ज्योतिष कुमार ने अपने संबोधन में संयुक्त रूप से कहा कि ब्रिटिश राज के विरोध की वजह से लाला लाजपत राय को बर्मा की जेल में भी भेजा गया था।जेल से आकर वह अमेरिका गए और वहां से वापस आकर भारत में गांधी जी के पहले बड़े अभियान यानी असहयोग आंदोलन का हिस्सा भी बने।ब्रिटिश राज के खिलाफ लालाजी की आवाज को पंजाब में पत्थर की लकीर माना जाता था।पंजाब में उनके प्रभाव को देखते हुए लोग उन्हें पंजाब केसरी यानी पंजाब का शेर कहते थे। ====================================अभिजीत कुमार, रुद्र प्रताप, विकास कुमार,नीतीश कुमार, राजू कुमार,प्रीतम कुमार,नंदन कुमार,राजीव कुमार,राहुल रोशन, संतोष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। =====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।