खगड़िया।
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने पर आज बुधवार को खगड़िया में जश्न का माहौल रहा।पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने नई सरकार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री बनने पर राजद कार्यालय में गरीब लोगों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी और कहा कि समाजवादी विचार धारा, शोषित,दलित,गरीब-गुड़बो और सामाजिक न्याय की सरकार बनी है।यह सरकार आम आवाम के हित में कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं।इतना ही नहीं,दलित,गरीब मजदूर, किसान छात्र और युवाओं के लिए काम करते रहे हैं।महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव की विचार धारा पर बिहार के शोषित,पीड़ित व आमजनों के लिए काम करेगें।छात्र और युवाओं के लिए जमकर काम होगा।
श्री यादव ने कहा कि केंद की बीजेपी सरकार ने जिस तरह रेल,एयरपोर्ट सहित सभी सरकारी सम्पत्तियों को अडानी-अंबानी सहित बड़ी बड़ी कम्पनियों को बेच दिया,उसी तरह बिहार में भी नीतीश कुमार पर दबाव बनाकर बिहार को पूंजीपतियों के हाथों गिरवीं रखना चाहती थी। गरीब,छात्र और युवाओं के लिए कोई कार्य नहीं होने नहीं दिया जा रहा था।
जबकि,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक विचार धारा के व्यक्ति हैं।यह लोग हमेशा बिहार के लोगों के विकास के लिए काम करते रहे हैं।बीजेपी के साथ नीतीश कुमार घूटन महसूस कर रहे थे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के आम आवाम के लिए कार्य करना चाह रहे थे, लेकिन बीजेपी के लोग पूंजीपतियों के लिए कार्य करवाना चाहते थे।
पूर्व नगर सभापति श्री यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं के भविष्य को केन्द्र सरकार ने अंधकार में ढ़केल दिया।महागठबंधन की सरकार में बिहार का विकास होगा।साथ गरीब,मजदूर,किसान,छात्र और युवाओं के लिए यह सरकार कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से सबसे ज्यादा खुशी गरीब लोगों में है।लोगों को यह विश्वास है कि नई सरकार गरीब लोगों की सरकार है और हमलोगों के हित में काम करेगी।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, राजद नेता चंदन सिंह,संजीव यादव,मनीष चौधरी,आमिर खान,रामप्रवेश कुमार,छात्र नेता रौशन कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।