महागठबंधन की नई सरकार बनने से जगी नई आस, नियोजित शिक्षकों से किए गए गये वादे को पूर्ण करने को ले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलेगा बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ:मशकूर आलम
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने को लेकर बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के बीच नई आशा का संचार हुआ है।शिक्षा व रोजगार को लेकर बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता मशकूर आलम ने कहा है कि आरजेडी एवं कांग्रेस पहले ही अपने-अपने घोषणा पत्र में पुराने वेतनमान एवं पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन देने का वादा कर चुकी है।इतना ही नहीं,कांग्रेस द्वारा अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पुरानी पेंशन लागू किया जा चुका है।इसलिए बिहार के कर्मचारियों को भरोसा है कि इस नई सरकार के द्वारा निश्चित रूप से पुराना वेतन एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करना सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।जिस वजह से नियोजित शिक्षकों ने अपने भविष्य को देखते हुए पूरी इमानदारी के साथ विधानसभा चुनाव में राजद का साथ दिया था।लेकिन दुर्भाग्यवश उस समय राजद की सरकार नहीं बनी और नियोजित शिक्षकों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया।अब जबकि बिहार में माननीय तेजस्वी यादव और माननीय नीतीश कुमार की सरकार बन गई है तो वह लोग आशा करते हैं कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में नियोजित शिक्षकों ने अपना समर्थन राजद को दिया था, उसी तरह माननीय तेजस्वी यादव भी अपने वादों को जरूर पूरा करेंगे।बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल द्वारा निश्चित रूप से माननीय तेजस्वी यादव से भेंट कर आवेदन समर्पित किया जाएगा।
प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
नोट:कहीं भी किसी नेता या अधिकारी का भ्रष्टाचार दिखे तो मेरे वाट्सएप नंबर-6200721661 पर वीडियो और मैटर भेजें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।