नैयर आलम बेलदौर(खगड़िया)।बेलदौर थाना अंतर्गत कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 पश्चिम पार कंजरी गांव में आज शनिवार की सुबह एक मानसिक रोगी को चोरी के आरोप में दबंगों ने खूंटे से बांधकर पीटा।इस संदर्भ में कंजरी गांव निवासी स्वर्गीय राम यादव के लगभग 62 वर्षीय पुत्र नागो यादव ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की सुबह करीब 8 बजे उनके 28 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार यादव को गांव के ही मोहम्मद सयद्, मोहम्मद जफर,मोहम्मद रिजवान,सिजवान सहित आधे दर्जन लोगों ने पोल में रस्सी से बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की।सूचक के मुताबिक उनके पुत्र की दिमागी हालत कमजोर है।इलाज सहरसा से चल रहा है।लेकिन दबंग होने के कारण दूसरे पक्ष के ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे न केवल पोल में बांध दिया,बल्कि जमकर मारपीट भी की।उन लोगों ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से नवीन कुमार यादव को छुड़ाने का प्रयास किया।लेकिन दूसरे पक्ष के दबंगों के आगे गिड़गिड़ाने के बाद भी सफलता नहीं मिली।हालांकि मोहम्मद जिलानी के लगभग 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सैयद ने भी इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि उनके घर में उक्त युवक चोरी की नियत से बीती रात्रि करीब 2 बजे घुसा था।खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर जब उन लोगों की नींद खुली तो सभी ने देखा कि नवीन कुमार यादव घर में घुसने का प्रयास कर रहा है।उक्त युवक के पिता को जब इस बात जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दो।दूसरे पक्ष के लोगों का यह भी कहना था कि आरोपी युवक तीन चार माह पहले भी किराना दुकान में घुसकर करीब दस हजार रुपए का मोबाइल चोरी कर लिया था।घटना की जानकारी नवीन के परिजनों को दी गई थी,लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था।नतीजतन किसी के घर-दुकान में घुसकर चोरी करना नवीन की आदत सी बन गई है। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है।आवेदन के आलोक में मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है।जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल,मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।