राजेश सिन्हा
खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कहा कि सदर अस्पताल में ‘दीदी की रसोई’ के संचालन से अस्पताल में इलाजरत मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ चिकित्सकों एवं कर्मियों को सस्ते दर पर पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन सुलभ होगा। डीएम ने यह भी कहा कि अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे।
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा के साथ संयुक्त रुप से सदर अस्पताल, खगड़िया में ‘दीदी की रसोई’ का शुभारंभ फीता काटकर कर रहे थे।
मौके पर मौजूद सिविल सर्जन,डीपीएम हेल्थ, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम जीविका,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदि की उपस्थिति में जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी,उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर रसोई के संचालन में संलग्न जीविका दीदियों से बातचीत की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्होंने डीपीएम जीविका को कुछ अन्य नए कार्य प्रारंभ करने के संबंध में भी सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने ‘दीदी की रसोई’ के संचालन के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की और स्वयं टोकन लेकर खाना भी खाया। उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन सहित अन्य लोगों ने भी जीविका दीदियों के हाथ से बनी रसोई का स्वाद चखा और भोजन की गुणवत्ता से प्रभावित हुए।
जिलाधिकारी ने यहां साफ-सफाई और स्वच्छता को कायम रखने का भी निर्देश दिया और उम्मीद जताई कि यह रसोई एक नवप्रवर्तन कार्य सिद्ध होगा।