गौरव सिन्हा नगर परिषद खगड़िया के वार्ड नंबर 24 में आयोजित कोविड मेगा जांच शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष,नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव तथा नगर पार्षद रणवीर कुमार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा बीते 28जून को नगर पार्षदों से मेगा जांच शिविर में सहयोग करने की अपील की गई थी।जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी नगर पार्षदों ने जिला पदाधिकारी को विश्वास दिलाया था कि नगर परिषद क्षेत्र के घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करवायी जाएगी।
नगर परिषद खगड़िया के सभी पार्षदों ने सुबह से ही समन्वय बनाकर लोगों को जांच के लिए प्रेरित किया जिसका सार्थक परिणाम सामने आया।शहर के लोगों में जांच के प्रति खासा उत्साह भी देखा गया।नगर सभापति के मुताबिक पूरे शहर में रिकार्ड तोड़ जांच हुआ।बहुत वार्डों में कीट खत्म हो गया, तो जिला पदाधिकारी द्वारा दोबारा जांच कीट भेजा गया।लगभग वार्ड में 250 से अधिक लोगों का जांच हुआ।
नगर परिषद खगड़िया के सभी नगर पार्षदों द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शहर के डोर टू डोर जाकर जांच कराया गया। नगर पार्षदों, जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष,वरीय उपसमाहर्ता भूपेंद्र यादव, सिविल सर्जन,नगर कार्यपालक पदाधिकारी और अस्पताल प्रबन्धक शशिकांत आदि ने पूरे शहर में घूम-घूम कर जांच कराने के लिए लोगों से अपील की गई।उसी का फल है कि शहर में जाँच कराने वाले लोगों में काफी उत्साह रहा और अधिक से अधिक लोगों द्वारा जांच कराया गया।
नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि वार्ड नं-24 में अधिकतर लोग गरीब तबके के हैं और पढ़े- लिखे भी कम हैं।जांच कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने के नाम पर काफी मेहनत करना पड़ा।कुल 253 लोगों द्वारा शाम छह बजे तक जांच करवाया गया।शाम हो जाने की वजह से बहुत लोगों की जांच नहीं हो सकी।300 से लोगों की जांच होती।उन्होंने जिला पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट की और कहा कि डीएम साहब के कारण मेगा जांत शिविर का आयोजन हुआ और सार्थक परिणाम सामने आया।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।