* राजेश सिन्हा डीजल और पेट्रोल के साथ- साथ रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसजनों का गुस्सा लगातार उबाल खा रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर आज शुक्रवार अर्थात 11जून को विरोध प्रदर्शन किया गया।मोदी सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं रसोई गैस की कीमतों में एतिहासिक वृद्धि के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुडडू पासवान के नेतृत्व में काग्रेसजनों द्वारा धरना दिया गया। सदर विधायक छत्रपति यादव के साथ दर्जनों कांग्रेसजनों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न पेट्रोल पम्प होते हुए बालुआही पेट्रोल पंप पहुंच कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी वहीं धरना पर बैठ गए।जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ वह लोग आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं रसोई गैस की कीमतों में एतिहासिक वृद्धि के कारण लोगों का हाल बेहाल है। कोरोना महामारी के इस दौर में आम लोगों की बेवसी समझी जा सकती है।लेकिन सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए और बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए आम लोगों को महंगाई की आग में झोंक रही है।इस महामारी में जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी लगाकर जनता के साथ सरकार अन्याय कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पेट्रोलियम पदाथो॔ की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगी।उन्होंने कोरोना टीकाकरण की गति को बढ़ाने एवं लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की व्यवस्था करने की मांग की,ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके।सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि देश आज गंभीर दौर से गुजर रहा है।इस कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा तकलीफ में किसान,मजदूर, फूटपाथी एवं छोटे-छोटे दुकानदार हैं।बावजूद इसके, सरकार इन गरीब मजदूरों के लिए कुछ नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दामों में रिकार्ड तोड़ वृद्धि से आमजन परेशान हैं।रसोई गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि से घर-घर का बजट बिगड़ गया है।इस महंगाई में लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है।लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीतियों के लिए काम कर रही है और करोड़ों का ॠण माफ कर उसे मदद पहुंचा रही है।जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह,बुद्धदेव प्रसाद यादव,सूर्यनारायण वर्मा,जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता अरुण कुमार, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डॉ रेणु कुमारी, जिला अध्यक्ष सीमा कुमारी, नगर अध्यक्ष शमां प्रवीण, कांग्रेस नेता शैलेश यादव अधिवक्ता,सरपंच देवनंदन साह,मनोज चौधरी, अरुण कुमार सिंह,जिला सचिव कुमार राजीव रंजन, प्रमोद राय,नगर अध्यक्ष रौशन चन्द्रवंशी,सदर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष उदय कुमार,प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार,फुलचंद्र यादव,कारे लाल,चंदन कुमार यादव,पवन यादव आदि ने भी डीजल-पेट्रोल के साथ-साथ रसोई गैस में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में मोदी सरकार की बखिया उधेड़ी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।