नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा उद्घघाटित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो० जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच में खगड़िया ने बेगूसराय को 2 रनों से दी शिकस्त,रोमांचक रहा मुकाबला,पढ़े पूरी खबर।।*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया।स्थानीय जननायक कर्पूरी(जेएनकेटी)स्टेडियम में खेल प्रोत्साहन समिति खगड़िया द्वारा आयोजित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो० जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन खगड़िया और बेगूसराय की टीम के बीच भिड़ंत हुई।इसके पूर्व क्रिकेट मैच का उद्घाटन खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर एवं बैट से बॉल पर प्रहार कर किया।उद्घाटन के बाद नगर सभापति श्रीमति कुमारी ने कहा कि खगड़िया में बहुत दिनों के बाद इस तरह के मैच का आयोजन किया गया है।उन्होंने मैच का आयोजन करने के लिए खेल प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि क्रिकेट मैच के आयोजन कर्ताओं द्वारा खेल को प्रोत्साहन दिया जाना तारीफ-ए-काबिल है। ========================================== खगड़िया और बेगूसराय के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में खगड़िया की टीम बेगूसराय की टीम को दो रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।इस मैच में खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम 35 ओवर के मैच में 34.1 ओवरों में 149 रन बनाकर अॉल आउट हो गयी और बेगूसराय की टीम के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा।खगड़िया की ओर से कप्तान विश्वप्रिय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 रन तो बनाए ही,उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।खगडिया की ओर से आर्यन सिंह के बल्ले से 27 एवं हर्षित आनंद के बल्ले से 22 बने,जबकि राजदीप ने भी 21 रनों की पारी खेली।बेगूसराय की टीम की ओर से निधि कुमार ने 3,नीरज ने 2 एवं प्रतीक भानु ने 2 विकेट हासिल किया।लेकिन150 रनों के जवाब में उतरी बेगूसराय की टीम 148 रन ही बना पाई। ========================================== बेगूसराय की ओर से सतेन्द्र सिंह ने 53,भारत ने 13 एवं निसित ने 11 रनों का योगदान दिया।खगड़िया की ओर से गेंदबाजी करते हुए विश्वप्रिय ने 3 जबकि मृत्युंजय एवं आर्यन देव ने 2-2 विकेट लिए। कुणाल और सुमित ने भी 1 -1 विकेट हासिल किया।मैच के मुख्य निर्णायक थे बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर कुमार एवं दीपक कुमार,जबकि स्कोरर की भूमिका अदा कर रहे थे संदीप।उद्घोषक के रुप में संजीव कुमार (लोली)खेल प्रेमियों का मनोरंजन कर रहे थे।मौके पर सह सचिव युगल किशोर,खेल प्रोत्साहन समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद अली,वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,राजीव कान्त वर्मा,प्रेम कुमार,मनोज कुमार मोहनीश, विनोद झा पवन कुमार तान्या, देवराज बीसीईसीई के कोच कर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे। ===========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।