राजेश सिन्हा
नगर परिषद कार्यालय, खगड़िया में आज बुधवार अर्थात 23सितम्बर को सशक्त स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को दिया गया।नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि शहर की साफ-सफाई के नाम पर किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजेंद्र चौक सहित शहर के मुख्य मार्गों को सुबह और शाम दो टाइम साफ-सफाई किया जाना था।लेकिन एक ही समय सफाई किया जा रहा है।नगर सभापति ने इस तरह की स्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि राजेंद्र चौक और शहर के मुख्य मार्ग को दोनों टाइम सफाई कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बारह वार्डों में एनजीओ के जरिए साफ-सफाई किया जा रहा है।संबंधित एनजीओ को भी सफाई सही ढंग से करने का पत्र भेजकर स्वच्छता निरीक्षक को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दें।एनजीओ द्वारा कराये जा रहे साफ-सफाई को लेकर वार्ड से शिकायतें मिल रही है।आगामी दुर्गा पूजा में को देखते हुए सफाई की विशेष व्यवस्था की जाय, ताकि शहर के श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
नगर सभापति ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय के समीप बने रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का डिजाईन तैयार करने हेतु प्राप्त आवेदन में से अनुभवी आर्किटेक्ट का चयन किया गया और चयनित आर्किटेक्ट को जल्द डिजाइन बनाकर देने का निर्देश दिया गया,ताकि कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द शुरु किया जा सके।
इस बैठक में शहर के विभिन्न जगहों पर हो रहे जल-जमाव की समीक्षा की गई और स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि शहर में वर्षा के कारण जहां भी जलजमाव है,वहां अविलंब जल निकासी की व्यवस्था करें।
नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि कोविड-19 के समय नगर परिषद के सफाईकर्मी कोविड 19 जैसी गंभीर बीमारी से आमजनों के बचाव के लिए शहर की सफाई एवं सेनेटाइज करते रहें,ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके। इसके लिए नगर परिषद के सफाईकर्मियों को पंद्रह दिनों के अतिरिक्त वेतन की स्वीकृति दी गई।
नगर सभापति के मुताबिक शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से बखरी बस स्टैंड तक सड़क की स्थिति बहुत खराब है।नगर परिषद खगड़िया आमजनों की सुविधा के लिए कार्य करती रही है।आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो,इसका ख्याल सदैव रखा जाता रहा है।लेकिन स्टेशन रोड पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिए जाने के कारण सड़क निर्माण करा पाना संभव नहीं है।अगर नगर परिषद को सड़क निर्माण करना रहता,तो कबका सड़क निर्माण हो जाता। स्टेशन रोड में सड़क निर्माण तथा मरम्मति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग से पत्र लिखकर मार्गदर्शन लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को दिया गया।
आगामी दुर्गा पूजा,दीपावली और लोकआस्था का महापर्व छठ को देखते हुए नगर परिषद के आंतरिक मद की राशि से स्टेशन रोड के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क के गड्ढ़े में ईंट के टुकड़े डालकर चलने लायक बनाने का स्वीकृति दी गई, ताकि शहर के आमजन और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।बता दें कि पिछले वर्ष भी पथ निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन रोड में सड़क निर्माण या मरम्मति को लेकर कोई पहल नहींं की गई थी।