नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की लोकप्रियता का खासे असर अब खगड़िया जिले में भी देखने को मिल रहा है।जिलास्तरीय टीम गठित होने के बाद धीरे-धीरे प्रखंड स्तरीय टीम का भी गठन कर पत्रकारगण अब संविधान के तहत प्रदत्त अधिकार की बात करने लगे हैं।इसी कड़ी में आज रविवार अर्थात 31 जुलाई को खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कन्हैयाचक में जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया।
खगड़िया जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ़ परबत्ता प्रखंड स्तरीय कमेटी की गठन को ले गंभीर चर्चा की गई।बैठक में समिल्लित सभी सदस्यों ने प्रखंड कमेटी के गठन को ले सहमति व्यक्त की और कहा कि संगठित होकर ही स्वतंत्र तौर पर पत्रकारिता किया जा सकता है।
मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव व सचिव विजय कुमार के साथ साथ पवन कुमार,गुरुदेव कुमार,श्वण अाकाश,गौतम कुमार,अमित कुमार,मुकेश ़ कुमार,नवीन कुमार,गीता यादव,संजय कुमार आदि की सहभागिता दिखी।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।