नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुनिता देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन, विभिन्न योजनाओं को मूर्तरुप देने के बाबत दी गई सर्वानुमति,युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन ने कहा-सदस्यों के विश्वास की कसौटी पर सदैव उतरने का किया जाता रहेगा प्रयास।।*
नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)। प्रखंड अंतर्गत बलैठा पंचायत भवन के प्रांगण में ढाढ़ी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की आमसभा का आमसभा का आयोजन किया गया।नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा के दौरान सदस्यों द्वारा उनके प्रति विश्वास प्रकट करते हुए पैक्स द्वारा संपादित होने वाले सभी विकासशील कार्यों पर प्रकाश डाला गया। खाद व्यवसाय,धान,गेंहू, मक्का की खरीद,नए सदस्यों की सदस्यता,समिति में एक हजार मीट्रिक टन का गोदाम,राइस मिल,कृषि संयंत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला समूह के गठन एवं स्वनियोजन की दिशा में कार्य करने का प्रस्ताव तो रखा गया ही,तमाम योजनाओं को मूर्तरुप देने के बाबत सर्वानुमति प्रदान की गई इतना ही नहीं,पैक्स के प्रबंध समिति के रिक्त पदों पर चुनाव कराने की स्वीकृति भी दी गई। ***************************************************** धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की कार्यवाही समाप्त किए जाने के पूर्व युवा शक्ति के खगड़िया जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ढाढ़ी पैक्स के तमाम अभिभावकों द्वारा जो विश्वास एवं भरोसा जताया गया है, उस विश्वास की कसौटी पर सदैव खड़ा उतरने का प्रयास किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा कि उनलोगों का प्रयास रहेगा कि,सरकार द्वारा किसानों के हित में जो भी योजनाएं एवं सुविधाएं दी जाएगी,उसे धरातल पर उतारा जाय।मौके पर सहकार अभयनाश झा,मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार, सरपंच चंद्रकिशोर सहनी, अरविन्द कुमार सिंह, रबीन्द्र यादव,फुलेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप नायक,कैलाश प्रसाद सिंह,रविभूषण झा, किशोर पटेल,बिजेंद्र प्रसाद यादव, नुनूलाल यादव,गजेंद्र हिमांशु, रामबली प्रसाद सिंह,चंद्रदेव सिंह,जितेंद्र यादव, वीरेंद्र बिहारी सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति दिखी।। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।