नूर-ए-नजीर कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु प्रसाद यादव जी की सड़क दुर्घटना में मौत से मर्माहत हुआ समाज,उनके सिद्धांतों पर सदैव चलते रहने का लिया संकल्प*
राजेश सिन्हा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे नूर-ए-नजीर कहे जाने वाले जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से हर कोई गमगीन है।समाज सेवी श्री सुधांशु प्रसाद यादव की असमायिक मौत से मर्माहत लोगों का कहना है कि समाजवादी विचारधारा से ओत-प्रोत मानवीय मूल्यों की हमेशा रक्षा करने वाले सुधांशु प्रसाद यादव जी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, छात्र नेता अमृत राज,युवा शक्ति गोगरी के नेता अशोक पंत,जवाहर यादव, कविरंजन यादव,पूर्व प्राचार्य डाॅ.उमेश प्रसाद सिंह,विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव,जाप नेता सुनील चौरसिया,संजय सिंह,रौशन कुमार राणा आदि ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज अपना अभिभावक खो दिया है। *************************************************** उनकी मौत से मर्माहत लोगों ने कहा कि स्वर्गीय सुधांशु बाबू छात्र-युवाओं के अभिभावक तो थे ही,जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी उनके व्यवहार के कायल थे और पार्टी के साथ-साथ अपना भी अभिभावक समझते थे।नागेन्द्र सिंह त्यागी तथा पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सुधांशु बाबू समाज के बच्चों सहित पार्टी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के साथ अपने बेटे के तरह व्यवहार करते थे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए सदैव उत्साहित किया करते थे,यह सदा अविस्मरणीय रहेगा। **************************************************** सुधांशु बाबू के कार्यों को याद करते हुए सभी ने कहा कि खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण के लिए उनके संघर्ष और सहयोग को उस क्षेत्र के लोग सदा याद करते रहेंगे।खगड़िया सदर प्रखंड स्थित तेताराबाद पंचायत अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी पर खड़गी-तिरासी पुल के लिए लिया गया उनका संकल्प सदा याद किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा था कि जब तक इस नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल जाती है, तब तक इस क्षेत्र का अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।उस क्षेत्र के लोगों को उनके द्वारा लिया गया संकल्प सदैव हिलकोड़े मारता रहेगा। शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करना उनकी दिनचर्या में शामिल था।उनकी आशावादी सोच आनी वाली पीढ़ी के लिए हमेशा मील का पत्थर साबित होगा। सुधांशु बाबू कहा करते थे कि इंसान मन से वृद्ध होता है,तन से कभी नहीं होता। इस कथन को सौ फीसदी सत्य साबित करते हुए बहत्तर वर्ष की उम्र में भी चालीस वर्ष के युवा जैसा काम करना उनकी दृढ़ईच्छा शक्ति को इंगित करता है।उन्हें शत शत नमन करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो.), युवा शक्ति,जन अधिकार युवा परिषद व छात्र परिषद के साथियों ने संकल्प लिया कि सुधांशु बाबू के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर समाज का नवनिर्माण करेंगे और साथ ही साथ उनके परिवार के हर सुख दुख का भागीदार बनेंगे।मर्माहत लोगों ने सुधांशु बाबू की पत्नी एवं बच्चों से इस दुख की घड़ी में साहस के साथ रहने का आग्रह किया और आश्वस्त किया कि हम सभी आप लोगों के साथ हैं और अंतिम सांस तक साथ रहेंगे। **************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।