खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत स्थित लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज सोमवार को आगाज किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य अभिषेक आनंद तथा सरपंच रंजीत पासवान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक आनंद ने कहा कि,स्काउट्स एंड गाइड्स भारत का नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन है।स्काउट की स्थापना भारत में 1909 में हुई थी,जबकि गाइड इन इंडिया की शुरुआत 1911 में हुई थी।स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है।जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों।इससे आत्म नियंत्रण,आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है।
जिला स्काउट संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने कहा कि, स्काउट गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन,ध्वनि, स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करने के साथ कुशलता से सेवा की एक उचित भावना है।
इस लक्ष्य का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।कार्यक्रम के शुभारंभ कर्ता पंचायत के वर्तमान सरपंच रंजीत पासवान ने कहा कि,स्काउट गाइड का मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड लॉ पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है।जिससे एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके।
मौके पर वरीय शिक्षिका सविता कुमारी,मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार,पंकज कुमार,सुनील महतो,नंदलाल सिंह,हीरा पासवान के साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।