पंचायत चुनाव का नगाड़ा बजने से पूर्व ही गांव-कस्बे की पगडंडियां लांघने लगे हैं भावी प्रत्याशी, पूर्व जिप अध्यक्ष कृष्णा देवी यादव का जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लिए जाने का कार्य चरम पर*
, नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा तो फिलवक्त नहीं हुई है, लेकिन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चुनाव पूर्व की तैयारियों में जुटे विभिन्न पदों के भावी प्रत्याशियों द्वारा गांव-देहात की पगडंडियों को लांघने का सिलसिला धीरे-धीरे चरम पर पहुंचता जा रहा है।वार्ड सदस्य,मुखिया आदि पद के भावी प्रत्याशियों की कौन कहे,जिला परिषद के भावी प्रत्याशी भी अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गए हैं और इलाके का भ्रमण करते हुए जनता जनार्दन के दरवाजे पर पहुंच कर आशीर्वाद ले रहे हैं।बात अगर खगड़िया की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा देवी यादव की करें,तो डुमरी पंचायत के उसराहा सहित अन्य गांव-टोलों में घूम घूमकर जनता से आशीर्वाद लेते हुए चुनावी बिंगूल फूंकने में लगी हैं।श्रीमति यादव के समर्थकों का कहना है कि चुनावी तारीख की घोषणा नहीं होने के कारण प्रत्याशियों को इलाके का भ्रमण करने व जनता मालिकों से मिलने का मौका मिला है।बताया गया कि जनता से मिलकर जिप की भावी प्रत्याशी श्रीमति कृष्णा देवी यादव समस्याओं से रु-ब-रु हो रही हैं।हालांकि समर्थकों का यह भी कहना है कि पंचायत चुनाव में अब दो महीने ही शेष रह गए हैं। ************************************************** इसलिए भी जिला परिषद की भावी उम्मीदवार कृष्णा देवी यादव द्वारा मतदाताओं से संपर्क करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।दूसरी तरफ चौक चौराहों के चाय-पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है।ऐसे में पंचायत चुनाव क्षेत्र में सियासी पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है।जानकारों का कहना है कि इस बार क्षेत्र संख्या 11 में जिला परिषद के भावी उम्मीदवारों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।भावी प्रत्याशी कृष्णा देवी यादव बेलदौर प्रखंड अंतर्गत उसराहा गांव से अपने चुनावी तैयारी का आगाज कर चुकी हैं।वह क्षेत्र संख्या 11 से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगी।इसको लेकर उसराहा गांव के बुद्धिजीवियों सहित तमाम वर्ग के ग्रामीणों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। ************************************************ भावी प्रत्याशी कृष्णा देवी यादव के द्वारा यह कहा गया है कि मौका मिलेगा तो क्षेत्र संख्या 11 में विकास का जाल बिछा देंगे।दूसरी तरफ मानसी के प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद,गुड्डू यादव, दिग्विजय सिंह दिलखुश, चंदन यादव,राजेश सिंह, विजय कुमार,वीरेंद्र यादव, अमित कुमार,पप्पू यादव, राहुल कुमार,राजा कुमार, मनीष कुमार,विमल सिंह, दरोगी राम समेत दर्जनों समर्थकों का कहना है कि भावी जिला परिषद की प्रत्याशी कृष्णा देवी यादव ही इलाके का सर्वांगींण विकास कर सकती हैं।जिला परिषद क्षेत्र 11में विकास नहीं हो पा रहा है।यदि आम लोगों का साथ और आशीर्वाद मिले तो इस पिछड़े क्षेत्र को स्वर्ग जैसा सुंदर बना दिया जाएगा।महादलित,अति पिछड़ा एवं मुस्लिम वर्ग के लोगों को विद्यालय,सामुदायिक भवन, शौचालय,आवास योजना आदि का लाभ दिया जाएगा।प्रखंड क्षेत्रों में भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जाएगा। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।