*’पंचायत करे पुकार, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार’ने की बोरिंग और पानी टंकी निर्माण के नाम पर अनियमितता की शिकायत, कहा-विभागीय निर्देशों को दिखाया जा रहा है ठेंगा
* नैयर आलम कहते हैं कि समय चाहे लाख विपरित हो,लेकिन लोग धन कमाने का अवसर गंवाना कतई नहीं चाहते हैं।कोरोना काल में इस तरह का नजारा खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बोरना पंचायत में खूब देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद ‘पंचायत करे पुकार,भ्रष्टाचार मुक्त बिहार’ ने मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि बोरना पंचायत में हर घर नल का जल योजना के तहत बोरिंग समेत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है,परंतु इस योजना के नाम पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। संवेदकों द्वारा विभागीय निर्देशों को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है।यहां तक कि निर्माण कार्य के एवज में प्राक्कलित राशि का बोर्ड तक नहीं लगाया जाता है।मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत काम नहीं होने की वजह से नल में पानी सही प्रेशर से नहीं आता है। गृह संयोजन हेतु और नल संयोजन हेतु पाइप को बिना PCC के छोड़ दिया गया है,जबकि पाइप के टूटने का खतरा बना हुआ है।कई जगहों पर तो 40mm की पाइप को घर की दीवार से लगा कर बिना PCC के छोड़ दिया गया है। कई जगह तो हद ही कर दी गई है।संवेदक ने पाइप को जमीन पर ही रखकर ऊपर से PCC कर दिया,जबकि पाइप को लगभग 3 फीट फीट जमीन के नीचे होना चाहिए।पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड को गुणवत्ता पूर्वक नहीं बनाया जा रहा है।अभी भी ऐसे कई घर हैं,जहां पीने का पानी नहीं पहुंचा है।जिसकी वजह से ग्रामीणों के बीच JE और संवेदक के खिलाफ गुस्सा परवान चढ़ने लगा है।कहा गया है कि संवेदक कभी गांव में नहीं आते हैं और अपने पेटी कांट्रेक्टर को मनमाने ढंग से भ्रष्टचार करने के लिए छोड़ देते हैं। PHED ने टोल फ्री नंबर जारी किया है, लेकिन18001231121 पर कभी फोन नहीं लगता है। ***************************************************
“पंचायत करे पुकार” के सलाहकार मिन्हाज भारती, अध्यक्ष रुपेश क्रांतिकारी और उपाध्यक्ष कॉमरेड प्रशांत ने इसकी शिकायत PHED कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार से की और कहा कि JE और संवेदक के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होना चाहिए।आक्रोशित लहजे में यह भी कहा गया है कि सरकार के द्वारा अगर कोई कड़ी कारवाई नहीं की जाती है, तो PHED मंत्री डॉक्टर राम प्रीत पासवान के सचिव से फैक्स के जरिए शिकायत किया जाएगी।इतना ही नहीं, आगे की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।