राजेश सिन्हा
पर्व-त्योहार के मौके पर रंग में भंग करने वालों की एक नहीं चलेगी।खगड़िया के डीएम- एसपी ने शांति में खलल डालने वालों को न केवल चिन्हित करने का आदेश दिया है,बल्कि साफ तौर गोपाल घर भेजने का भी फरमान जारी कर दिया है।आज शनिवार अर्थात 14 अगस्त को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस कप्तान अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी समय में आने वाले मुहर्रम त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सख्त लहजे में कह दिया कि त्योहार में किसी की मनमानी नहीं चलेगी।एसपी आज पूरे रौ में थे।कह दिया साफ-साफ सरकार का आदेश स्पष्ट है। सरकारी आदेश के दायरे में रहकर ही त्योहार मनाना है।एसपी ने कह दिया साफ कि,मात्र चार व्यक्ति ताजिया को चार पहिया वाहन से ़ लेकर जा सकते हैं। इसके लिए अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं करनी है।
इधर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने निर्देश दिया कि मोहर्रम के अवसर पर मजमा या मेला तमाशा नहीं लगेगा। शांतिपूर्वक चार लोग कर्बला में जाकर ताजिया को दफनाकर वापस लौट आएंगे।पुलिस कप्तान मे सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बाद में जिलाधिकारी ने बताया कि आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए इस बात का ध्यान रखना है, कि धार्मिक तनाव की स्थिति ना पैदा हो। कोविड-19 का अनुपालन अनिवार्य है।समुदाय के वृहद हित में लोगों के विरोध के बावजूद जुलूस नहीं निकलने देना है। यह याद रखना है कि मुहर्रम पर रोक नहीं है,जुलूस पर रोक है।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को और सभी अंचल अधिकारियों को शांति समिति की बैठक अपने स्तर से भी बुलाने का निर्देश देते ़ हुए इसमें दोनों समुदाय के लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का निर्देश भी दिया है।असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द ना बिगाड़ पाएं, इस को ध्यान में रखना है। दोनों समुदायों की भावनाओं को भी ध्यान में रखना है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सबको सजग रहना है।
जिलाधिकारी ने कुछ सदस्यों के द्वारा पृच्छा करने पर बताया गया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी ने इमामबाड़ों की साफ-सफाई का निर्देश भी दिया।डीएम ने कहा कि, कहीं भी मेला की बंदोबस्ती नहीं होगी। शीर्ष मुस्लिम संस्थान इस संबंध में कोई संदेश जारी करेंगे, तो हम उसे तुरंत सभी लोगों तक प्रसारित करेंगे। दोनों समुदाय एक दूसरे को सम्मान देंगे और शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाया जाएगा।
इसके साथ जिलाधिकारी ने विभिन्न अंचलों में बाढ़ की स्थिति देखी एवं नौका संचालन, जीआर राशि के वितरण हेतु अनुश्रवण समिति से स्वीकृति लेने, सूखा राशन का वितरण, पॉलीथिन शीट ़ का वितरण, सामुदायिक रसोई के संचालन इत्यादि के संबंध में भी विस्तृत निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।उन्होंने आगाह किया कि आगामी दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा खगड़िया के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया जा सकता है, इसलिए राहत कार्य में कोई भी कोताही ना की जाए। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को विशेष रुप से निर्देशित किया गया और अनुमंडल में राहत सामग्री के पैकेजिंग केंद्र खोलने का भी निर्देश दिया गया।
सामुदायिक रसोई में कल स्वतंत्रता दिवस के दिन दोपहर में जलेबी या कोई अन्य मिठाई वितरित करने का निर्देश दिया और साथ ही रात के भोजन में शुद्ध घी से निर्मित पूड़ी सब्जी और खीर बनाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों में भी स्वतंत्रता दिवस का हर्ष एवं उल्लास बना रह सके।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सामुदायिक रसोई में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 200 एम एल प्रति बच्चे की दर से दूध की व्यवस्था करने का भी निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया।