राजेश सिन्हा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सभी लोगों को वृक्षारोपण के प्रति गंभीर होना होगा।पेड़-पौधे लगाने से इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जिंदगी जीने की राह आसान बनी रहती है।उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के पश्चात पत्रकारों से कही।इसके पूर्व संकुल समन्वयक अशोक वर्मा,राजकुमार सिंह,शशि कांत मंकेश,रंजीत कुमार चौधरी,दयानंद प्रसाद गुप्ता, राजकिशोर रंजन,मोहम्मद मुजाहिद आदि की मौजूदगी में खगड़िया के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्नन भोजन,भारतीय स्टेट बैंक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर के प्रांगण में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया।जिसके तहत फलदार वृक्षों के साथ-साथ महोगनी एवं सागवान जैसे वृक्ष लगाए गए।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।