खगड़िया।
जमुई जिले के पत्रकार गोकुल यादव की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय मिशन व पत्रकार संघ ‘ऐम्पा’ द्वारा जिले के अलौली प्रखंड मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च एवं कैंडल मार्च निकाला गया।सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई,तत्पश्चात प्रतिवाद मार्च निकालकर शहीद पत्रकार गोकुल यादव अमर रहे,शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, पत्रकारों पर हमला,पत्रकारों की हत्या नहीं सहेंगे,अपराधी को जल्द गिरफ्तार करो आदि गगनभेदी नारे लगाए गए।
पत्रकार संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने पत्रकार गोकुल यादव की हत्या की घोर निंदा की तथा दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी, परिजनों की सुरक्षा एवं आश्रितों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग महागठबंधन सरकार एवं प्रशासन से की।
पत्रकार हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आए दिन पत्रकारों की हत्या हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्रकार अभिनंदन कुमार ने कहा कि पत्रकार को सम्मान,सुरक्षा व सुविधाएं मिले।पत्रकार देव जी ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।अनिल कुमार ने कहा कि पत्रकारों पर हमला व पत्रकारों की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रतिवाद व कैंडल मार्च में पत्रकार चंद्रजीत यादव,समाजसेवी रामचंद्र यादव,चंद्रकिरण यादव,पूकरी यादव,जनार्दन यादव, पंकज यादव,विजय यादव,विनोद राम,सज्जन सिंह,पत्रकार प्रवीण कुमार प्रियांशु,पत्रकार अमरेश कुमार,पत्रकार अमित कुमार , नीरज कुमार,धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार,मानवाधिकार कार्यकर्ता विजय यादव आदि ने पत्रकारों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए पत्रकारों से संगठित होने का आह्वान किया।