खगड़िया(गौरव सिन्हा)
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन आज गुरुवार अर्थात 25नवम्बर को किया गया।उप विकास आयुक्त श्रीमति अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इस योजना के 24 अवयवों के तहत प्राप्त कुल 344आवेदनों की सूची को अनुमोदित किया गया।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अवयवों में मत्स्य सीड प्लांट का निर्माण,आइस प्लांट का निर्माण,मत्स्य पालन की सुविधा विकसित करने हेतु साइकिल,मोटर साइकिल का वितरण, रीक्रिएशनल गतिविधियों के तहत मात्स्यिकी का विकास आदि पर व्यापक चर्चा की गई।
बता दें कि, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है।इस योजना के तहत मात्स्यिकी क्षेत्र में संभावनाओं को विकसित करने के लिए देश के सभी जिलों में यह योजना क्रियान्वित की जा रही है और जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस पर कार्य किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त श्रीमति शर्मा ने जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में मत्स्यपालन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस योजना के सारे अवयवों में कार्य किया जाए।ताकि, मत्स्य पालकों सहित जिले का विकास हो सके। डीडीसी ने कहा कि योजना के सभी अवयवों में आवेदन प्राप्त किया जाए और उसे अनुमोदित कराने हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।यही नहीं,मत्स्य पालकों को विशेष कैंप लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करायी जाए।