प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालक दे देंगे अपनी-अपनी गिरफ्तारी,लेकिन शिक्षण संस्थानों को नहीं रखेंगे बंद,प्राइवेट स्कूल और कोचिंग एसोसिएशन ने सरकारी आदेश को बताया तुगलकी फरमान
लॉक डाउन की अवधि में सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल व कोचिंग आदि भी बंद रखे गए थे।लेकिन इस बार प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने के सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाने का निर्णय लेते हुए विभिन्न संस्थानों से जुड़े शख्सियतों ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है।दरअसल,खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित कोसी साइंस क्लासेस के सभागार में कोचिंग एसोसिएशन बिहार की खगड़िया इकाई, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया की संयुक्त बैठक का आयोजन करते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के सरकारी आदेश को न केवल तुगलकी फरमान बताया गया है बल्कि आदेश का पूरजोर विरोध करने का भी निर्णय लिया गया है।प्रभाकर प्रभात की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लगभग डेढ़ सौ स्कूल और कोचिंग संचालकों द्वारा सरकार का विरोध करते हुए बार-बार नारा लगाया जा रहा था कि ‘जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से।’ *************************************************** बैठक का संचालन कर रहे मनीष कुमार सिंह सहित उपस्थित विभिन्न संघीय नेताओं का कहना था कि यदि सरकार स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करती है,तो तमाम सरकारी और गैर सरकारी गतिविधियों को भी बंद करे।इतना ही नहीं,जितने भी कोचिंग और स्कूल संचालक हैं,उन्हें सरकारी कर्मियों की तरह भत्ता भी सरकार दे।अन्यथा प्राइवेट संस्थाने खुली रहेंगी।हालांकि यह भी कहा गया कि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा।संस्थानों में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग,हैंड वॉश आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हुए विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित तमाम संचालकों ने सामूहिक रुप से शपथ लिया कि यदि विद्यालय अथवा कोचिंग संचालन के दौरान प्रशासन के द्वारा परेशान किया जाएगा,तो इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो सामूहिक रुप से गिरफ्तारी भी दी जाएगी। **************************************************** विकास कुमार सिंह,प्रद्युमन कुमार सिंह,ज्योतिष कुमार, मुन्ना प्रताप,डॉ.जेपी सिंह, संजय भगत,उदय कुमार, माधुरी झा,श्रवण कुमार, गोपी कृष्ण,गुलशन कुमार,दीनबंधु निराला,भीम शंकर,केडी सिंह,सुधीर कुमार,सुमित झा, लंकेश कुमार,जीवेश कुमार, सच्चितानंद,चंदन कुमार, अमरेश कुमार,सुजीत कुमार तथा राजीव कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।