प्राइवेट स्कूल व कोचिंग एसोसिएशन को मिला बच्चे व अभिभावकों का साथ, सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अन्य दिनों की तरह खुली रही प्राइवेट शिक्षण संस्थानें, अभिभावक भी हैं फरियाने को तैयार*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट कोविड-19 के दूसरे फेज की भयावहता को देखते हुए आगामी 11अप्रैल तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के सरकारी आदेश को प्राइवेट कोचिंग और स्कूल संचालक संघ ने मानने से इंकार कर दिया और आज सोमवार अर्थात 5अप्रैल को अन्य दिनों की तरह कोचिंग और प्राइवेट स्कूलों का संचालन हुआ।कोचिंग और स्कूल संचालक संघों की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज भी खगड़िया में प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थानें खुली रही।लेकिन जिला प्रशासन और संघ के बीच कहीं से टकराव की बातें सामने नहीं आयी है।इधर कोसी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोचिंग संस्थानें खुली रहेगी।यदि सरकार अथवा प्रशासन की ओर से बंद करने के लिए दबाव बनाया जाता है,तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की गई है। बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने भी कोचिंग खुली रखने का अनुरोध किया है।अभिभावकों ने कोचिंग संचालकों को आश्वस्त किया है कि यदि प्रशासन के द्वारा किसी तरह का दबाव बनाया जाता है,तो हम अभिभावक भी आपके साथ आंदोलन में आने को तैयार हैं । **************************************************** बता दें कि रविवार अर्थात चार अप्रैल को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित कोसी साइंस क्लासेस के सभागार में कोचिंग एसोसिएशन बिहार की खगड़िया इकाई, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया की संयुक्त बैठक का आयोजन करते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के सरकारी आदेश को न केवल तुगलकी फरमान बताया गया था बल्कि आदेश का पूरजोर विरोध करने का भी निर्णय लिया गया था।प्रभाकर प्रभात की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लगभग डेढ़ सौ स्कूल और कोचिंग संचालकों द्वारा सरकार का विरोध करते हुए बार-बार नारा लगाया जा रहा था कि ‘जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से।’ *************************************************** बैठक का संचालन कर रहे मनीष कुमार सिंह सहित उपस्थित विभिन्न संघीय नेताओं का कहना था कि यदि सरकार स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करती है,तो तमाम सरकारी और गैर सरकारी गतिविधियों को भी बंद करे।इतना ही नहीं,जितने भी कोचिंग और स्कूल संचालक हैं,उन्हें सरकारी कर्मियों की तरह भत्ता भी सरकार दे।अन्यथा प्राइवेट संस्थाने खुली रहेंगी।हालांकि यह भी कहा गया था कि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा।संस्थानों में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग,हैंड वॉश आदि की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हुए विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को खुला रखा जाएगा।इतना ही नहीं, उपस्थित तमाम संचालकों द्वारा सामूहिक रुप से शपथ लिया गया था कि यदि विद्यालय अथवा कोचिंग संचालन के दौरान प्रशासन के द्वारा परेशान किया जाएगा,तो इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो सामूहिक रुप से गिरफ्तारी भी दी जाएगी। **************************************************** विकास कुमार सिंह,प्रद्युमन कुमार सिंह,ज्योतिष कुमार, मुन्ना प्रताप,डॉ.जेपी सिंह, संजय भगत,उदय कुमार, माधुरी झा,श्रवण कुमार, गोपी कृष्ण,गुलशन कुमार,दीनबंधु निराला,भीम शंकर,केडी सिंह,सुधीर कुमार,सुमित झा, लंकेश कुमार,जीवेश कुमार, सच्चितानंद,चंदन कुमार, अमरेश कुमार,सुजीत कुमार तथा राजीव कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया था और स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी कीमत पर प्राइवेट शिक्षण संस्थानें बंद नहीं होगी। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।