पूर्व दिवंगत विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती आयोजित, बच्चों के बीच स्कूली बैग का किया गया वितरण,नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा-हमेशा प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे दिवंगत विधायक।।*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट समाजवादी नेता एवं खगड़िया के दिवंगत पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती समारोह का आयोजन आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रामबहादुर आजाद चौक स्थित योगीराज डा. रामनाथ अघोरी पार्क में किया गया।राम बहादुर आजाद सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में अतिथियों ने दिवंगत पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर उपस्थित नगर परिषद की सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद का जीवन हमें सदा से प्रेरित करता रहा है और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देता रहा है। ====================================खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के काफी करीब रहे।उनका पूरा जीवन समाजवाद की सोच को आगे बढ़ाता रहा।उन्होंने अपने विचारों और सिद्धांतों को जीवनपर्यंत प्राथमिकता दी।उन्होंने कहा कि खगड़िया के विकास के लिए उन्होंने कई कार्य किया एवं हमेशा खगड़िया के विकास के लिए कटिबद्ध रहे।खगड़िया के सड़कों का विकास तो किया ही, नगरपालिका में अफसरशाही को समाप्त कर उन्होंने यह जता दिया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना उनके लिए प्रमुख है।पूर्व नगर सभापति के मुताबिक खांटी समाजवादी नेता राम बहादुर आज़ाद के विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।वह भले ही दुनियां छोड़ गए हों,लेकिन हम लोगों के बीच हमेशा अपने कार्यों एवं सिद्धान्तों के साथ जीवित रहेंगे। ====================================नप के उपसभापति सुनील कुमार पटेल,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार,विक्रांत कुमार तथा सकलदीप यादव ने कहा कि आजाद जी सादा जीवन, उच्च विचार को मानते थे एवं उन्होंने हमेशा बुराईयों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखा।मौके पर अंजय कुमार देव,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार देव,मनोज कुमार देव,आशुतोष कुमार पोद्दार,श्रवण पोद्दार आदि ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए कहा कि उनका जीवन शून्य से शुरु हुआ और संघर्षों को पार करते हुए शिखर तक पहुंचा।उन्होंने हमेशा समाजहित व राष्ट्रहित के लिए काम किया।इस अवसर पर राम बहादुर आजाद ट्रस्ट द्वारा दर्जनों बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण भी किया गया।आयोजन मौके पर दीपक कुमार,मनीष कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार, उधव कुमार,धर्मवीर कुमार, परशुराम आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद रणवीर कुमार द्वारा किया गया। ====================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।