गौरव सिन्हा
कृषि विभाग के रबी महोत्सव प्रचार रथ को आज जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार और आत्मा अध्यक्ष संजीव चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रथ में वृत्तचित्र एवं विजुअल सामग्री प्रदर्शित करने के लिए एलइडी स्क्रीन लगाई गई है।
यह रथ 9 नवंबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में रबी महोत्सव के दौरान किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगा।कृषि विभाग एवं आत्मा कार्यालय द्वारा जिले के जिन गांवों में किसान चौपाल लगेगा,वैसे गांवों में भी यह रथ जाकर किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराकर उन्हें जागरुक करेगा।
यह प्रचार रथ विशेष रुप से फसल अवशेष प्रबंधन पर वृत्तचित्र दिखाएगा।ताकि, किसान क्षेत्रों में पराली न जलाएं और खेत को बर्बाद ना करें।इतना ही नहीं,वातावरण को प्रदूषित ना करें।
बताया गया कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी इस प्रचार रथ का रुट निर्धारित करेंगे और एक किसान सलाहकार इस रथ पर मौजूद रहेंगे।किसान सलाहकार रथ का संचालन निर्धारित रुट के हिसाब से कराएंगे।
प्रचार रथ द्वारा प्रचार कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि विभाग की योजनाओं, विशेषकर रबी फसलों से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए किसानों तक पहुंचाना है।
ताकि,विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होकर पर्यावरण अनुकूल लाभप्रद खेती के लिए प्रेरित हो सकें।
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारियों,कृषि समन्वयक, किसान सलाहकारों एवं प्रगतिशील किसानों की भी उपस्थिति दिखी।