राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
कोविड-19की परवान पर चढ़ती लहर के बीच जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाने के बाबत लगातार प्रेरित किया जाने लगा है।जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरु कर जुर्माने की वसूली की जाने लगी है।अन्य जगहों की बातों को फिलवक्त दरकिनार कर अगर खगड़िया जिले की बात करें,तो सरकारी गाइड लाइन के अनुसार प्रशासनिक सख्ती तो बढ़ा ही दी गई है,जांच की गति में भी तेजी ला दी गई है।इसी कड़ी में आज 11अप्रैल को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में राजेन्द्र चौक (बघवा चौक)पर पूर्वाहन8:00 बजे से सब्जी विक्रेताओं, वेंडरों एवं ठेले वालों के लिए विशेष कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार शाम तक 150 लोगों का सैंपल लिया गया,जिनमें से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। *************************************************** कोरोना पॉजीटिव पाए गए एक सब्जी विक्रेता और एक राहगीर को एंबुलेंस द्वारा सदर हॉस्पिटल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया।मौके पर मौजूद खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,सहायक अनुमंडल पदाधिकारी मो० नवाजिश अख्तर,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आदि ने विभिन्न सामग्रियों के स्थानीय विक्रेताओं को कोरोना जांच के प्रति प्रोत्साहित किया।इतना ही नहीं,तमाम लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क पहनने को ले निर्देशित भी किया गया। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।