राजेन्द्र चौक पर नहीं सजेगी सब्जी की दुकानें, चेतावनी दिखेगी बेअसर तो दुकानें होगी सील,जब्ती की भी होगी कार्रवाई,डीएम आलोक रंजन घोष ने कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर के बीच कई आवश्यक दिशा- निर्देश किया जारी
राजेश सिन्हा
कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर ने तमाम लोगों को सकते में डाल रखा है।सरकार के द्वारा तमाम उपाय किए जाने के बाद भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और लोग मौत की देहरी तक पहुंच रहे हैं।बावजूद इसके कुछ गैर जवाबदेह लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं,समाज और परिवार के लोगों की जिंदगी को भी खिलौना समझकर सरकारी गाइड लाइन को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।बात अगर खगड़िया जिले की करें,तो डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष के दिशा-निर्देश पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज सोमवार अर्थात 26अप्रैल को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा अपराहन 11:00 बजे से जिले में कंटेनमेंट जोनों की अधिसूचना,कोविड संक्रमितों के उपचार,कोविड केयर सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में अब तक की तैयारियों एवं जिले में सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग एवं उसके आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई।साथ ही सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए। **************************************************** जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कंटेनमेंट जोनों की संख्या को युक्तिसंगत होना चाहिए।कहा कि 10 अप्रैल से पहले बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोनों को समाप्त हो जाना चाहिए, बशर्ते कि वहां कोई संक्रमित व्यक्ति न हो।डीएम ने यह भी कहा कि बिहार सरकार द्वारा बीते 18 अप्रैल को जारी किए गए दिशा- निर्देश के मुताबिक अब एक गली में एक कंटेनमेंट जोन बनाए जांए, ताकि संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित किया जा सके।एकल मामला होने पर भी पूरी गली को घेरना है।बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने हैं।उन्होंने कहा कि 1 वार्ड में अगर एक से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनता है,तो भी वहां एक ही मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया जाना है। ****************************************************
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि आशा वर्कर एवं एएनएम को घर-घर जाकर कंटेनमेंट जोनों में पीड़ितों का तापमान एवं पल्स की जांच करनी है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन्हें लिखित तौर पर एक विहित प्रपत्र में सूचित करते हुए आदेश जारी करेंगे।डीएम ने यह भी कहा कि सदर अस्पताल स्थित कंट्रोल रुम को और सक्रिय करने की जरुरत है।डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों को भी लक्ष्य दिया जाए कि उसमें कितने बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित रखा जाए।सभी गंभीर संक्रमितों को 1 वार्ड में खाली जगह के साथ रखा जाए।ऑक्सीजन सिलेंडरों पर रंगीन स्टीकर लगाया जाए, जिस पर यह स्पष्ट अंकित रहे कि इसे कब लगाया गया है और यह कब खत्म होगा।उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए फ्लो-मीटर एवं चाबी खरीदने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया। ****************************************************
साफ-सफाई के मसले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोविड केयर सेंटरों एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों में हर हाल में साफ- सफाई सुनिश्चित होना चाहिए। इधर-उधर कचरा बिखरा नहीं होना चाहिए। समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी कराना है।खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों के बाबत एक कमरा आरक्षित रखना है।डीएम के मुताबिक प्रत्येक मरीज का हेल्थ बुलेटिन भी जारी होना चाहिए।मरीज के परिजनों हेतु छायादार स्थान की व्यवस्था किया जाना भी सुनिश्चित होना चाहिए।जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के लिए लॉकर रुम की व्यवस्था करने का भी निर्देश जारी किया। **************************************************
जिलाधिकारी द्वारा कोविड टेस्टों के डाटा एंट्री कार्य को टेस्ट के साथ ही कराने का निर्देश दिया गया,ताकि पॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उसके लिए रजिस्टर के सॉफ्ट कॉपी को मंगाकर तुरंत एंट्री कराई जाए।जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के मामले को महत्वपूर्ण मानते हुए मास्क इंफोर्समेंट कराने के लिए अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राजेंद्र चौक पर सब्जी मंडी न लग पाए,इसके लिए निरंतर अनुश्रवण आवश्यक है।विक्रेताओं द्वारा न माने जाने पर जब्ती की कार्रवाई वीडियोग्राफी के साथ कराई जाए।डीएम ने कहा कि जिन दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं हो रहा है,वैसे दुकान संचालकों को पहले चेतावनी दी जाए,फिर भी न माने जाने पर दुकान सील किया जाए।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भी उन वाहनों पर जुर्माना लगाए जाने का निर्देश दिया, जो कोविड गाइडलाइन के अनुरुप 50% सीट से ज्यादा पर यात्रियों को बैठा रहे हैं,वैसे वाहनों की वीडियोग्राफी कराते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। ***************************************************
जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन को दुर्लभ संसाधन बताते हुए कि ऑक्सीजन की मांग के अनुरुप आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि 1 दिन पूर्व ही अगले दिन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन का मांग-पत्र तैयार कर बेगूसराय को भेज दें,जहां से वर्तमान में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।ऑक्सीजन की उपलब्धता के को ले अपर समाहर्ता संजय कुमार मिश्रा को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए कहा गया है कि उन्हें सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों से ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग के संबंध में आवेदन प्राप्त कर अनुवर्ती कार्रवाई करनी है।निजी अस्पतालों के ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता श्री सिद्धिविनायक ऑक्सी वेंचर के प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया कि किस अस्पताल में कितना ऑक्सीजन सिलेंडर देते हैं, इसके संबंध में पूरी सूचना उपलब्ध कराएं।जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टॉक में से आवश्यकता पड़ने पर किसी भी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्र, उप विकास आयुक्त श्रीमति अभिलाषा शर्मा,सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह,जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा,खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, खगड़िया के एसडीएम मोहम्मद नवाजिश अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।