भाजयुमो आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल ने भाजपा के कद्दावर नेता एवं देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर न केवल शिष्टाचार मुलाकात की बल्कि बिहार के विकासात्मक विषयों पर काफी सारी चर्चा भी की।श्री चंदेल ने पत्रकारों से कहा कि राजनाथ सिंह से मिलने के बाद हमेशा एक नई ऊर्जा का संचार होता है।सियासत को लेकर उनका मार्गदर्शन काफी ही प्रेरणादायक होता है।श्री चंदेल ने यह भी कहा कि सीमांचल के क्षेत्रों में आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई कर देश की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आग्रह किया गया,ताकि सीमांचल के क्षेत्रों में आए दिन आतंकवादियों का होना,कहीं ना कहीं बांग्लादेशी घुसपैठिए के ठिकानों का आधार है।श्री चंदेल ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री से सीमांचल एवं कोसी के युवाओं की बेरोजगारी को देखते हुए सेना भर्ती में अतिरिक्त भर्ती करते हुए उन्हें विशेष आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग की है।साथ ही यह भी कहा है कि खगड़िया में सैन्य महाविद्यालय की स्थापना हो जाए,तो अति उत्तम होगा।श्री चंदेल के मुताबिक, इन सभी विषयों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गंभीरता पूर्वक सुनकर जल्द से जल्द पहल करने का आश्वासन दिया है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।