राजेश सिन्हा
खगड़िया के सदर विधायक छत्रपति यादव द्वारा स्थानीय स्टेशन रोड की जर्जरता के लिए नगर परिषद को जिम्मेवार ठहराए जाने के बाद से खगड़िया का राजनीतिक पारा इतना चढ़ गया है कि वार्ड पार्षदों के साथ-साथ पूर्व वार्ड पार्षदों ने विधायक को गैर जिम्मेदार बताते हुए उन पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगा दिया।
दरअसल,विधायक छत्रपति यादव द्वारा बीते दिनों बयान जारी करने के बाद आज मंगलवार अर्थात 22सितम्बर को नगर परिषद कार्यालय में नगर उप सभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,दीपक चंद्रवंशी,जितेंद्र गुप्ता, पूर्व नगर पार्षद मो० रुस्तम अली,मो०जावेद अली तथा पप्पू यादव ने स्टेशन रोड की जर्जर स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया।
पत्रकारों से मुखातिब हुए सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि अगर नगर परिषद खगड़िया के स्टेशन रोड को बनाना या मरम्मति करना होता,तो स्टेशन रोड की स्थिति यह नहीं होती।
नगर परिषद खगड़िया के द्वारा आमजनों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है।नगर परिषद खगड़िया नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार कार्य करती है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद खगड़िया को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिनांक- 17.09.2019 के पत्रांक 4927 के जरिए यह आदेश दिया गया कि 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाय।इतना ही नहीं, पुनः दिनांक – 29.11.2020 को पत्रांक – 6334 के जरिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा भी निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण विभाग को 20 फीट से अधिक चौड़ी सड़क हस्तांतरित कर विभाग को सूचित करें।
नगर परिषद खगड़िया दिनांक- 15.12.2020 को पत्रांक -2056 से हस्तांतरित करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजकर हस्तांतरित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी खगड़िया द्वारा दिनांक – 23.06.2021 को पत्रांक – 1328 से प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना एवं नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा गया है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में दिनांक – 31. 05.2021को गूगल मीट के द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई थी।नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा स्टेशन रोड के निर्माण के लिए मंत्री से अनुरोध किया गया था।
जिला पदाधिकारी खगड़िया द्वारा बताया गया कि संबंधित सड़क नगर परिषद से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो गई है एवं इस संबंध में विभाग से पत्राचार भी किया गया है।विभागीय आदेश मिलते ही सड़क निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।इससे पूर्व भी 11.05.2021 की बैठक में डीएम द्वारा यही जबाब दिया गया था।
चन्द्रशेखर कुमार के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर नगर सभापति सीता कुमार ने स्टेशन रोड निर्माण के लिए अनुरोध करते हुए आवेदन दिया गया था।समाहरणालय स्थित सभा भवन में समीक्षा बैठक में भी स्टेशन रोड सड़क निर्माण को लेकर चर्चा हुई तो उप मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि जल्द ही सड़क निर्माण कराया जायेगा।
चन्द्रशेखर कुमार के अनुसार,विधायक द्वारा जिस पत्र का हवाला देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि जब तक पथ निर्माण विभाग स्टेशन रोड का निर्माण नहीं कराती है,तब तक नगर परिषद इस सड़क की देख रेख करेगी।अगर इस तरह का कोई पत्र नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्गत किया गया होता,तो उप मुख्यमंत्री जिला पदाधिकारी को बैठक में जानकारी देते।पत्रांक -762 दिनांक- 26.07.2021 की बात विधायक कर रहे हैं,लेकिन इस तारीख की बात दोनों उप मुख्यमंत्रियों की बैठक जिला में हुई है।