खगड़िया(रवि चौहान)।
प्रखंड जनता दल (यूनाइटेड) मानसी कार्यकारिणी कमिटी की बैठक आज रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अमनी के सभाकक्ष में आयोजित की गई।प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल एवं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री का अंगवस्त्र और माला से भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिला महा सचिव प्रमोद कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,गणेशी सिंह, पंचायत अध्यक्ष रामसकल कुमार,बिरन सदा,पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव व दुर्बल सदा को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाते हुए मानसी प्रखण्ड में सदस्यता अभियान का आगाज किया।जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि,पार्टी के साथियों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है,उससे हमें लगता है कि,मानसी प्रखण्ड में पन्द्रह हजार से अधिक जदयू के प्राथमिक सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य पूरा होना तय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को विस्तृत रुप से रखते हुए पार्टी की मजबूती पर बल दिया।कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में हमलोग तन मन से जुट जाएं।क्योंकि भाजपा सरकार देश को बर्बादी के पायदान पर लाकर के खड़ा कर दी है।दैनिक उपयोगिक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है।बेरोजगारी व महंगाई के अलावे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है,जिसे जदयू बर्दाश्त नहीं कर सकते है।केंद्र की भाजपा सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का हम सब को संकल्प लेना होगा,तभी हम अपनी जीत का झण्डा बुलंद कर सकते हैं।
जिला उपाध्यक्ष सह मानसी प्रखण्ड के प्रभारी पंकज कुमार पटेल ने कहा कि,हम सक्रियता के साथ प्रखण्ड अध्यक्ष के साथ मिलकर मानसी प्रखण्ड में पन्द्रह हजार से अधिक सदस्य बनवाने का काम करेंगे।
बैठक को जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला महासचिव पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने भी संबोधित करते हुए पार्टी की सदस्यता अभियान एवं पार्टी की मजबूती पर जोर दिया।
इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह,विपीन कुमार सिंह, कुलदीप सिंह पटेल,भरत सिंह,सत्येन्द्र राम,कमलेश्वरी प्रसाद सिंह,मेदो यादव, विजयकांत कुमार,बहादुर मुनी,बानो सदा,निर्मला देवी, उषा देवी आदि सैकडों की संख्या में पार्टी सदस्य उपस्थित थे।बैठक के अंत में बलहा पंचायत के पूर्व जदयू अध्यक्ष स्वर्गीय दुक्खा राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।