सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस का पालन नहीं करने वालों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा,डीएम आलोक रंजन घोष के दिशा-निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चालकों को पढ़ाया कानूनी पाठ*
राजेश सिन्हा
कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर के बीच सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइंस का पालन नहीं करने वाले लोग अब पूरी तरह संभल जांय।सामाजिक दूरी की नियम का पालन तो सभी को करना ही होगा,मास्क नहीं लगाने का खामियाजा भी भुगतना होगा।अन्य नियम कानूनों का अक्षरश:पालन कराने के बाबत जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के दिशा-निर्देश पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है।इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष के दिशा-निर्देश पर खगड़िया के जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन चालकों व वाहन मालिकों को कानूनी पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया गया है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों से सरकार द्वारा जारी कोविड के दिशा-निर्देश का नियमित अनुपालन कराया जा रहा है।उन वाहनों पर अर्थदंड आरोपित किया जा रहा है, जो क्षमता के 50% से अधिक सीटों पर यात्रियों को बिठा रहे हैं। *****************************************************
बता दें कि बिहार सरकार का स्पष्ट आदेश है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने की निर्धारित क्षमता का मात्र 50% ही उपयोग किया जाए, ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जा सके।इधर जिला परिवहन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते 3 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अर्थदंड के रुप में कुल 7,34,900 रुपए की वसूली की जा चुकी है।इसी कड़ी में 29 अप्रैल को अब तक 88,000 रुपए की वसूली अर्थदंड के रुप में की गई है।श्री कुमार के मुताबिक आज खगड़िया जिला मुख्यालय के बेंजामिन चौक,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में जांच की गई एवं वाहनों से अर्थदंड वसूला गया। हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से तत्काल चालान की प्रति भी निकाल कर वाहन मालिकों एवं ड्राइवरों को दी जा रही है। यहां यह भी बताना जरुरी होगा कि आज से अन्य नए नियम कानूनों को भी मानना जरुरी होगा।
शाम चार बजे तक ही दुकानें खुली रहेगी और शाम छह बजे से सुबह बजे तक कर्फ्यू जारी रहना तय है। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।