स्कूल की दीवार गिरने के कारण मौत के मुंह में समा चुके छह मजदूरों के परिजनों से मिले पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव,आर्थिक सहयोग करते हुए कहा-किसी भी सूरत में पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहूंगा।।*
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत चैधा बन्नी के चंडी टोला में बीते दिनों स्कूल की दीवार गिरने से छह मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत के बाद सदमे में डूबे परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव काफी व्यथित दिखे।चौथम विधायक के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारियों व संवेदक को इस घटना के लिए कटघरे में खड़े करते हुए उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को इस विपदा की घड़ी में न केवल सांत्वना दिया बल्कि परिजनों से धैर्य के साथ रहने का आग्रह भी किया। ====================================== पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस घटना की हर पहलुओं को जानने के लिए स्थानीय मुखिया,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीणों को चैधा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सभी छह पीड़ित परिवारों की मौजूदगी में बुलाया।जाप सुप्रीमो द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवारों की माली हालत को जाना गया।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना के कारण से पूर्व सांसद को विस्तार पूर्वक अवगत कराया तो गया ही,कुछ ग्रामीणों ने इस घटना को सड़क के अतिक्रमण से जोड़ा,तो किसी ने किसी खास व्यक्ति के द्वारा जमीन कब्जा करने को ले रचा गया षड्यंत्र का नतीजा बताया।ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर पूर्व में चहारदीवारी थी,उसे हटाकर पूरब की तरफ किया गया।ग्रामीणों द्वारा सड़क अतिक्रमण के लिए दीवार निर्माण की बात पर बल दिया गया।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि तीन-चार माह पूर्व पुरानी दीवार की ईंट से ही नए दीवार का निर्माण कराया गया था।इतना ही नहीं,पिलर निर्माण में भी गिट्टी-सीमेंट की जगह ईट का प्रयोग किया गया था।तमाम बातों को सुनने के बाद घटना के दिन प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता शत्रुजंय मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को ग्रामीणों के समक्ष किए गए वादे को दोहराते हुए युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आपदा के तहत चार लाख के अलावे श्रम विभाग द्वारा डेढ़ लाख रुपये दिया जाना है।उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन द्वारा हर स्तर से पहल करने की बात कही गई थी।श्री त्यागी ने प्रशानिक वायदे के आलोक में कहा कि भूमिहीन पीड़ित परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा।इतना ही नहीं, प्रत्येक परिवार के लिए इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनवाया जाएगा।परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए भी दिए जाएंगे। ======================================= इसके बाद उपस्थित पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बीते दिनों घटित हृदय विदारक घटना में सिर्फ छह व्यक्तियों की मौत नहीं हुई है,बल्कि छह परिवारों की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि जितने मजदूर भाई व बेटे थे,वह अपने-अपने घर परिवारों के लिए जलता चिराग थे।उनके जाने के बाद पूरा परिवार तिल-तिल मरने को विवश है।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोनों ही कार्य सरकारी स्तर से किया गया और दोनों कार्यों के नाम पर शासन-प्रशासन,विधायक एवं संवेदक स्तर से लापरवाही बरती गई।जिसके परिणाम स्वरुप इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आह्वान करते हुए कहा कि हर हालत में पीड़ित परिवारों के साथ किए गए वायदे को अविलंब पूरा करें।पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन वायदे को पूरा नहीं करती है,तो जन अधिकार पार्टी बाध्य होकर सड़क पर उतरेगी,लेकिन न्याय दिलाकर ही दम लेगी। ====================================== श्री यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि बासगीत पर्चा,श्रम विभाग की ओर से मिलने वाले डेढ़ लाख रुपये और इंदिरा आवास तो स्थानीय स्तर के पहल से ही होगा,लेकिन प्रत्येक परिवार के एक-एक व्यक्ति को किसी भी श्रेणी में सरकारी नौकरी दिलाने को ले आवाज बुलंद करते हुए आगामी 13 मार्च को रेल चक्का जाम किया जाएगा।ग्रामीणों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पप्पू यादव किसी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए किसी भी सीमा तक जाने से पीछे नहीं हटता है।इसलिए रहने हेतु यदि सरकार जमीन नहीं देगी,तो पप्पू यादव अपने स्तर से दिलाने का काम करेगा।उन्होंने दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से मांग की और कहा कि कोई दोषी बचना नहीं चाहिए।दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कर सजा देनी चाहिए।चाहे वह पदाधिकारी या व्यक्ति कितना भी बड़ा ताकतवर क्यों न हो।उन्होंने घोषणा किया कि पीड़ित परिवार की लड़कियों की शादी में जन अधिकार पार्टी पचास-पचास हजार रुपए से सहयोग करेगी।उन्होंने तत्कालिक तौर पर प्रत्येक परिवार को दस-दस हजार रुपए सहयोग किया। ===================================== इसके बाद पूर्व सांसद द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया।मुआयना के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार के स्टीमेट घोटाला की पोल खोलती है।उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि सही रुप में जांच की जाए,तो देश में अब तक का सबसे बड़ा स्टीमेट घोटाला साबित होगा।इस अवसर पर जाप के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव,जाप नेता बोढ़न सदा,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव,जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव,पूर्व जिप सदस्य राजेश चौरसिया,बन्नी की मुखिया लक्ष्मी देवी,बंदे लाल सिंह, अफसर सिंह,अरविंद सिंह, बृजेश शर्मा,मिथिलेश शर्मा, सिकंदर सिंह,सरपंच प्रतिनिधि सोनेलाल मंडल,पूर्व मुखिया अरुण सिंह,धीरेंद्र पासवान, पंचायत समिति प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद गुप्ता,मनोज सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह,गिरीश सिंह,प्रमोद सिंह,राय बहादुर सिंह,अंबुज सिंह,रणवीर सिंह, राजीव कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित थे। ======================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।