विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया सह बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी और एनडीए के बीच तल्खी क्यों बढ़ी है,यह शायद बताने की जरुरत तो नहीं है।लेकिन वीआईपी की बढ़ी सक्रियता बहुत कुछ संकेत दे रही है।अन्य जिलों की बातों को कुछ देर के लिए नजरअंदाज कर अगर बात खगड़िया की करुं,तो जिले के अलौली प्रखंड में प्रखंड कमिटी का विस्तार करने के बाबत वीआईपी के जिला उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद केवट के दरवाजे पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला महासचिव योगेंद्र प्रसाद केवट की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी विस्तार को ले आयोजित इस बैठक का संचालन डॉ सुरेश प्रसाद केवट ने किया।उपस्थित सभी लोगों से प्रत्येक पंचायत के कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रखंड कमेटी गठन करने की अपील की गई।वहां उपस्थित वीआईपी के अलौली प्रखंड अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि,कुछ पंचायत के लोग नहीं आ सके।लेकिन उनसे संपर्क कर उन्हें भी प्रखंड कमेटी में जगह दी जाएगी।सभा अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद केवट ने अपील करते हुए कहा कि जिन्हें जो पद मिला है,उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे।इधर मिल रही जानकारी के अनुसार मंच संचालक डॉ सुरेश प्रसाद केवट द्वारा प्रखंड कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रामचन्द्र केवट को दी गई, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रुप में राधे मुखिया,उपेंद्र चौधरी,अशोक केवट,विनोद नोनिया,मोहम्मद बिलाल, दिवाकर कुमार महंथ,शंकर मुखिया,राम इकबाल मुखिया,सोनू कुमार, बालेश्वर केवट तथा गणपति चौधरी को नामित किया गया।मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष के तौर पर अमरजीत कुमार अमन, रामनिवास मुखिया,श्रवण चौधरी,जनक मुखिया,चंदन कुमार,मनोज मुखिया, कमलदेव चौधरी,प्रखंड सचिव-कुंदन कुमार,डॉ संजय कुमार साह,पुरन मुखिया, हाईक्लास चौधरी,श्रवण चौधरी,रवि कुमार,बैजनाथ चौधरी,राजकुमार मुखिया, वकील कुमार,दयानंद कुमार,प्रखंड प्रवक्ता ललन कुमार मुखिया प्रतिनिधि, ऋषिकेश कुमार तथा अन्य वीआईपी पार्टी के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।