खगड़िया(मोहम्मद नैयर)।
बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बेलदौर थाना पुलिस द्वारा निकाली गई जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली खासे चर्चा में रही।यह रैली बेलदौर थाना से निकलकर तिलाठी, चक्रमनिया,सकरोहर,कुर्बन, गेधारसन,दंदरोजा,थलाहा एवं दिघौन आदि गांव का भ्रमण करते हुए पुन:बेलदौर थाना पहुंची।भ्रमण के दौरान बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने आम लोगों को संबोधित भी किया।इस रैली के माध्यम से मद्यपान निषेध एवं पूर्ण शराबबंदी संबंधित नारे चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारियों व जवानों द्वारा लगाए जा रहे थे।बताया गया कि,बिहार पुलिस दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम छह दिवसीय होगा।
पुलिस जनता का विश्वास ढ़ूढ़ने के लिए पुलिस सप्ताह के माध्यम से गांव-गांव का भ्रमण करेगी।थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने मौके पर कहा कि,टोल फ्री नंबर 112 पर अपराधिक घटना,सड़क दुर्घटना,आगजनी,मेडिकल व इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर आम लोग सहायता प्राप्त करें।थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना से संदर्भित जानकारी पुलिस को दें।बेलदौर पुलिस थाना क्षेत्र में शांति व अमन बहाल करने को लेकर कृत संकल्पित है।
इधर,चक्रमनिया गांव के समीप बीजेपी नेता देशबंधु पटेल द्वारा गुलाब का फूल देकर पुलिस द्वारा निकाली गई रैली की सराहना की गई। मौके पर थाना के एसआई चंदन कुमार,एएसआई उदय कुमार मंडल,पीएसआई शंभू कुमार,काजल कुमारी,प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।