खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
स्थानीय कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में आज सोमवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को बताया कि,पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आरक्षण विरोधी बीजेपी के खिलाफ आगामी 13 अक्टूबर को दिन के 11 बजे से जिला समाहरणालय के समक्ष पोल-खोल धरना – प्रदर्शन किया जाएगा।श्री मंडल ने बताया कि,बिहार सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षण कानून 2006-07 से लागू प्रावधानित त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव और नगर निकाय चुनाव कराया जा रहा था।इसी आरक्षण कानून के तहत सरकार व चुनाव आयोग द्वारा अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण देकर 10 एवं 20 अक्तूबर को नगर निकाय चुनाव कराया जाना था,लेकिन आरएसएस तथा बीजेपी के आरक्षण विरोधी नीति के कारण पटना हाईकोर्ट ने दशहरा की छुट्टी में भी सोची समझी रणनीति के तहत आरक्षण मसले पर सुनवाई करते हुए चुनाव पर रोक लगाने का फैसला सुनाया गया और नगर निकाय चुनाव स्थगित कर दिया गया।चुनाव रद्द होने से प्रत्याशियों की परेशानी काफी बढ़ गई। आर्थिक क्षति हुई है,सो अलग।
श्री मंडल ने कहा कि,हमारे सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का स्पष्ट मानना है कि, बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना नगर निकाय चुनाव संभव नहीं है।नीतीश कुमार जी अतिपिछड़ा वर्ग के सम्मान और अधिकार के लिए सदैव कटिबद्ध रहे हैं ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद से लगातार भ्रम फैलाने की नापाक कोशिश की जा रही है।नतीजतन भाजपा के नापाक इरादे का पर्दाफ़ाश करने के लिए जनता दल यूनाइटेड द्वारा आरक्षण विरोधी बीजेपी के खिलाफ 13 अक्तूबर को राज्यव्यापी पोल- खोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी,विधायक,पूर्व विधायक,पूर्व विधान पार्षद सहित पार्टी के सभी स्तर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के संस्थापक,पूर्व केंद्रीय मंत्री,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महान समाजवादी राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू के नेताओं व जदयू की पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, समाजवादी राजनेताओं का एक अध्याय समाप्त हो गया है।उनके निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,जिला महासचिव रामविलाश महतो,रामाशंकर सिंह कुशवाहा,दिलीप कुमार पोद्दार,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, किरणदेव कुमार करण,विपीन कुमार चौबे, सोनू कुमार,राजीव कुमार ठाकुर सहित पार्टी के दर्जनों साथी उपस्थित थे।