आखिर कब तक दिखता रहेगा केन्द्र सरकार का सख्त चेहरा!अनशनकारी किशोर सिंह ने कहा- एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन,तो नागेन्द्र सिंह त्यागी ने भी केन्द्र सरकार को चेताया
खगड़िया-नवगछिया रेलखंड के बीच गौछारी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को ले सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कुमार सिंह के नेतृत्व में बीते 6 अक्टूबर से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के पक्ष में लोगों का कारवां बढ़ चला है।अनशन स्थल पर अनशनकारी के समर्थन में एकत्रित हो रहे आस-पास के ग्रामीण सभा के माध्यम से सरकार की आंख खोलने का काम कर रहे हैं।पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज के कार्यक्रम का संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा ने किया।
अनशनकारी किशोर कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पूर्व में 3 मई को ही गौछारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के सवाल पर आमरण अनशन किया गया था।चार दिन अनशन चलने के बाद डीआरएम द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया कि,तीन माह के अंदर रेलवे द्वारा सभी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए गौछारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा।लेकिन उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के पांच माह बीतने के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की कोई आशा नहीं देखकर पुनः अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।हालांकि इस बार आर- पार की लड़ाई है।जब तक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रारंभ नहीं हो जाता है, तब तक अनशन जारी रहेगा।आमरण अनशन पर बैठे चंदन कुमार,महेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार चौरसिया आदि ने भी केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि,जब तक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा,तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा।इस लड़ाई में हमारी जान भी चली जाए,तो भी मुझे कोई गम नहीं। मेरे मरने के बाद भी कम से कम दर्जनों गांव के लाखों लोगों को सुविधा तो मिल जाएगी।
अनशनकारी की मांग का समर्थन करते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि,कितनी हास्यापद बात है कि,दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए लोगों को अनशन करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि, दक्षिण भारत में आज तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया।श्री त्यागी ने भी भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि,यदि भारत सरकार एक छोटी सी मांग को पूरा नहीं करती है,तो इसका खामियाजा होने वाले 2024 के चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा।आक्रोशित लहजे में श्री त्यागी ने कहा कि,जिस सरकार में स्थानीय सांसद द्वारा पहल किए जाने के बावजूद मांग पर विभाग अमल नहीं करें,तो उस सरकार के विकासउन्मुखी मंसूबे पर प्रश्नचिन्ह तो खड़ा होता ही है।
इधर,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार फौजी,सहदेव सिंह,भगवान चौरसिया,दीपनारायण चौरसिया,श्याम देव सिंह, इंद्रदेव सिंह,उपेंद्र सिंह, हरिलाल सिंह,योगेंद्र ठाकुर, प्रमोद पंकज,नीतीश कुमार, पंकज कुमार तथा गोविंद ठाकुर ने कहा कि,हम लोग अंतिम सांस तक अनशनकारी की मांग का समर्थन करते रहेंगे।जल्द ही हमारी मांग नहीं मानी गई,तो इसका खामियाजा रेल प्रशासन को अवश्य भुगतना पड़ेगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।