जिले के चौथम थाना अंतर्गत धुतौली पंचायत के मालपा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है।मालपा घाट के समीप गई दो सगी बहनें बागमती नदी में उस समय बह गयी,जब वह नदी तट पर शौच कर रही थी।दोनों सगी बहनों के बागमती नदी में बह कर लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।लापता बतायी जा रही दोनों बच्चियां धुतौली पंचायत अंतर्गत मालपा वार्ड संख्या-चार निवासी जगन शर्मा की आठ वर्षीय पुत्री आठ लक्ष्मी कुमारी तथा दूसरा सात वर्षीय वर्षा कुमारी बतायी जा रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों बहनें विद्यालय में पठन-पाठन करने के दौरान ही शौच के लिए विद्यालय छोड़कर मालपा घाट गई थी।शौच के क्रम में ही दोनों नदी की तेज धारा में बह गई।
घटना की सूचना मिलते ही मालपा घाट के समीप पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।स्थानीय गोताखोरों द्वारा लापता बहनों की काफी खोजबीन की गई। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।सीओ भरत भूषण सिंह एसडीआरएफ की टीम के साथ मालपा घाट पर पहुंच चुके हैं।एसडीआरएफ की टीम लापता बहनों की तलाश में नदी को खंगाल रही है। सीओ भरत भूषण सिंह ने बताया कि,लापता बच्चियों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।बच्चियों के मिलने के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है।समाचार संप्रेषण तक लापता बच्चियों का पता नहीं चल सका था। मौके पर एसआई फिरदौस कुरैशी,सामाजिक कार्यकर्ता उमेश रंजन भारती,वार्ड सदस्य भूषण पटेल,मिथिलेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।