खगड़िया:समय-समय आमजनों के लिए मददगार की भूमिका निभाते रहे पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर हाजीपुर के रेलवे महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपकर खगड़िया जिला स्थित भरतखण्ड हाॅल्ट पर मूलभूत सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराने की मांग कर दी।पूर्णियां सांसद ने रेल महाप्रबंधक से कहा कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा एवं नारायणपुर स्टेशन के बीच भरतखण्ड हाॅल्ट की स्थापना वर्ष 1999 में हुई।इस हाॅल्ट की स्थापना हुए 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं।बावजूद इसके यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है।
पप्पू यादव ने कहा कि उस वक्त उन्होंने भी हाॅल्ट की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया था।उसमें उन्होंने सफलता भी हासिल की।लेकिन बड़ी दुख की बात है कि उनके प्रयास से स्थापित भरतखण्ड हाॅल्ट आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
स्थिति यह है कि भरतखण्ड हाॅल्ट पर यात्री शेड,बिजली,पीने का पानी,शौचालय सहित स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच पथ की भी सुविधा नहीं है।जबकि भरतखण्ड हाॅल्ट से खगड़िया जिले के परबत्ता एवं गोगरी प्रखंड के कई गांव के लोगों का आना जाना होता है।इस सभी गांव के लोगों के लिए एकमात्र भरतखण्ड हाॅल्ट पर ही रेल मार्ग से जुड़ने की सुविधा है।इसके बावजूद भी भरतखण्ड हाॅल्ट आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए वाट जोह रहा है।मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण भरतखण्ड हाॅल्ट के प्रति यात्रियों की उदासीनता बढ़ती जा रही है।जिसके कारण रेलवे को राजस्व की भी क्षति हो रही है।
पूर्णियां सांसद ने रेल महाप्रबंधक को सौंपा मांगपत्र, बोले-यात्रियों को जल्द मिलेगा सुविधाएं
सांसद पप्पू यादव ने रेल महाप्रबंधक से आग्रह करते हुए कहा कि बरौनी-कटिहार रेलखंड में पसराहा और नारायणपुर के बीच स्थित भरतखण्ड हाॅल्ट पर मूलभूत सुविधाएं यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाय और हाॅल्ट तक जाने वाली पहुंच पथ को पक्कीकारण की जाय।ताकि, परबत्ता और गोगरी प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों को रेलयात्रा करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।रेलयात्री को सुगम यात्रा नसीब हो सके।इस संबंध में रेल महाप्रबंधक ने शीघ्र ही भरतखण्ड हाॅल्ट को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने की बात कही।सांसद ने रेल महाप्रबंधक के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट: आनंद राज