एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं,अपितु खुशियां,प्यार और भाईचारे के जश्न का प्रतीक है।इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलकर सभी गिले-शिकवे मिटाकर गले मिलते हैं,प्यार और मोहब्बत का इजहार करते हैं।इतना ही नहीं,अपने रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।
ईद का त्योहार रमजान के पाक महीने के खत्म होने के बाद आता है।इसके पहले लोग 30 दिनों तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और फिर ईद की नमाज अदा करते हैं।रमजान के आखिरी रोजे यानी चांद रात वाले दिन ही चांद देखते ही ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरु हो जाता है।उक्त बातें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद के खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने आज 31 मार्च 2025 को ईद उल फितर के अवसर पर कही।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव सबसे पहले एमजी मार्ग स्थित ईदगाह पहुंचे और पूर्व वार्ड पार्षद जावेद अली,पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहबुद्दीन, मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू सहित उपस्थित सभी मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।
उसके बाद वार्ड पार्षद शाहिद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ नज़ीर,अमजद नज़ीर,सोनू नज़ीर,कांग्रेस नेत्री शमा प्रवीण, छात्र राजद नेता टीपू सहित दर्जनों मुसलमान भाइयों के घर पहुंचकर ईद की बधाई दी और सेवई खाया।
पूर्व एमलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कहा कि,ईद एकता,कृतज्ञता और उदारता का उत्सव है।भारत त्योहारों का देश है और यहाँ हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं।
मुलसमान भाई हिन्दूओं के पर्व में शरीक होते हैं और हिन्दू मुसलमान के पर्व में शरीक होकर आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं।
उन्होंने कहा कि,ईद मनाने का मकसद अल्लाह का शुक्रिया अदा करना और जरुरतमंदों की मदद करना होता है।इस दिन सुबह ईद की नमाज अदा की जाती है।जिसके बाद लोग एक- दूसरे को गले लगाकर“ईद मुबारक”कहते हैं।ईद से पहले गरीबों को“फितरा”दिया जाता है,ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।इस दिन घरों में खासतौर पर मीठे पकवान बनाए जाते हैं,जिनमें सेवइयां सबसे खास होती हैं।परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर ये त्योहार मनाया जाता है।जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है।
ईद की नमाज के बाद ईदगाह में राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव,मनोज चौधरी,राजद नेता अभिजीत सिंह आदि ने भी मुसलमान भाईयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।