एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:रमजान माह की समाप्ति के उपरांत इस्लाम धर्म के लोगों ने सोमवार को ईद का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।जिले के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक- दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिले के विभिन्न गांवों और नगर परिषद क्षेत्र में पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी।
इस मौके पर बबलू मंडल ने कहा कि ईद का त्योहार समाज में अमन-चैन और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें एकता और आपसी सौहार्द की सीख देता है और समाज में शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।
बबलू मंडल ने सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें प्यार और सौहार्द की डोर में बांधता है और हमें एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने मुस्लिम भाइयों से इस त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाने का आग्रह किया।
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के माड़र दक्षिणी में जदयू जिला महासचिव मोहम्मद फिरदोस आलम और मोहम्मद जुल्फीकार अली अहमद ने बबलू मंडल सहित अन्य जदयू नेताओं का स्वागत किया।
वहीं शहर के हाजीपुर दक्षिणी में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन ने भी बबलू मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि रमजान का महीना संयम,इबादत और आत्मशुद्धि का प्रतीक है।ईद- उल-फितर के इस विशेष अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग राष्ट्र की सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं।उन्होंने कहा कि यह त्योहार हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।
इस शुभ अवसर पर बबलू मंडल के साथ जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के अलावे जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला महासचिव राजीव रंजन,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, युवा जदयू के प्रदेश सचिव रवि कुमार पटेल,मोहम्मद समीद इकबाल,मोहम्मद अबरार आलम,मोहम्मद सुफियान आलम,मोहम्मद मेराजुद्दीन, मोहम्मद आबिद उर्फ नन्हे, मोहम्मद अरशद,मोहम्मद एजाज आलम,हाजी मोहम्मद नूर आलम,उमर वकील समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।