एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ा समाज के लिए क्या कुछ किया है,वह किसी से छुपा हुआ नहीं है।मुख्यमंत्री बनते ही लालू प्रसाद यादव ने सबसे पहले 12 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया और जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी तो 14 प्रतिशत के आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का काम किया।
उसके बाद महागठबंधन की सरकार में जब तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री बने तो केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर ना केवल बिहार में जातीय जनगणना कराया,बल्कि अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का काम किया और इस बढ़े हुए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे हैं।उक्त बातें पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के खगड़िया जिला कार्यालय में आज अतिपिछड़ा वर्ग के महेशखूंट झिकटिया निवासी उदय कुमार चंद्रवंशी को जिला सचिव मनोनित करते हुए कही।
आज भी अतिपिछड़ा वर्ग को राजद और लालू प्रसाद यादव पर ही इसीलिए विश्वास है,क्योंकि उन्हें यह पता है कि,महागठबंधन की सरकार में उन लोगों का कल्याण होगा।
उन्होंने कहा कि,आगामी 03 मई को पटना के मिलर हाईस्कूल में आयोजित होने वाले ‘अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ’ रैली में अधिक से अधिक अतिपिछड़ा वर्ग के लोग भाग लेंगे।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में सभी वर्गों के लोग उत्साह से राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।बिहार के आम आदमी का राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आस्था इसीलिए बढ़ा है,क्योंकि महागठबंधन के 17 महीने के सेवाकल में उन्होंने जो काम किया है,उससे बिहार की जनता समझ चुकी है कि बिहार में मात्र एक ही नेता हैं,जो बिहार के सभी वर्गों के लिए काम करते हैं।इतना ही नहीं,यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि,वह जो कहते हैं,वो करते हैं।श्री यादव ने कहा कि,2020 के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि, हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनते ही नेता प्रतिपक्ष ने मात्र 17 महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया।साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया।विभिन्न विभागों में साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी प्रक्रिया में उन्होंने लाया भी था।उनकी इच्छा शक्ति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि,विकास मित्र व टोला सेवक का मानदेय बढ़ाकर दोगुना से भी अधिक कर दिया।साथ ही आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका के मानदेय को भी बढ़ाने का काम किए।उन्होंने कहा कि,भाजपा-नीतीश कुमार के बीस साल के कार्यकाल में महंगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन के लिए भी तरस गये हैं।अब बिहार के लोगों को तेजस्वी से ही उम्मीद है।लोगों को यह पता है कि,तेजस्वी यादव ही आयेगें तो बिहारवासी को महंगाई के जाल से निकालेगें।
बिहार के सभी लोगों के हित में तेजस्वी प्रसाद यादव काम कर ही रहे थे कि मनुवादी विचारधारा के लोगों ने साजिश के तहत महागठबंधन की सरकार को गिरा दिया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की जनता से यह वादा किया है कि अगर बिहार में 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपये करेगें।गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज देंगे।माई-बहन योजना चलाकर सभी वर्ग की महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया देगें,वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपया से बढ़ाकर 1500 रुपये करेगें,ताकि ये लोग भी सम्मान से रह सकेगें।
इसलिए बिहार के सभी वर्गों के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को ही मुख्यमंत्री बनायेगें।
उदय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग को जो अधिकार दिया गया है,उससे प्रभावित होकर हम राजद की सदस्यता ग्रहण किये हैं।पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव-गांव जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचार धारा को बताने का काम करेगें।
मौके पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम,कार्यकारी नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी,पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,राजद नेता विजय यादव आदि मौजूद थे।