जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर काली टोला स्थित श्रीश्री 108 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक 09 दिनों का भक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा।भक्ति जागरण प्रत्येक दिन रात्रि के सात बजे से 12 बजे तक किया जायेगा।इसमें दूरदराज से कलाकार अपना जलवा बिखेरने जयनगर पहुंचेंगे।उमानंद झा,भालचंद्र झा, अजय झा,मनोहर झा,आलोक वत्स,मुरारी झा,मनभावन झा, आर्य झा,गोलू झा,सूरज झा, रोशन झा,गोल्डी झा,ऋतिक झा,शुभम झा,गुलशन झा, राहुल झा,सत्यम झा आदि ने बताया कि,इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1659 में मंदिर के वर्तमान पंडित तारानंद झा के पूर्वज बबुआ झा द्वारा की गई थी।
दक्षिणेश्वरी काली मंदिर कोलकाता से मिट्टी लाकर कोलकाता के पंडित रामकृष्ण परमहंस के द्वारा कच्ची मंदिर की स्थापना हुई थी।तब से इस मंदिर में पूजा-पाठ,देखभाल, रखरखाव उनके वंशज द्वारा किया जाता आ रहा है।बताया जाता है कि, इस मंदिर का पक्का पुनर्निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया था।इतना ही नहीं,वर्ष 1659 से ही दीपावली के 09 दिन पहले से ही नवाह संकीर्तन करवाया जाता आ रहा है।यहां दीपावली के रोज हजारों की संख्या में मंदिर के वर्तमान पंडित तारानंद झा के छोटे भाई कलानंद झा द्वारा छागर तथा पाड़ा की बली भी दी जाती है।यहां के ग्रामीणों का मानना है कि,इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मुरादें लेकर आते हैं,उनकी मुरादें माता अवश्य पूरी करतीं हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।