ट्रक पर आलू और भूसे के ढ़ेर में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रही थी 50 लाख से अधिक की विदेशी शराब और बीयर,जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी पुलिस
अररिया।ट्रक पर आलू और भूसे के ढ़ेर में भारी मात्रा में तस्करी के बावत ले जाए जा रही लगभग पांच सौ कार्टन विदेशी शराब और बीयर को अररिया के रानीगंज थाना पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख रुपये है।शराब लदी ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर रानीगंज थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात अररिया- रानीगंज मार्ग के छतियौना के समीप नाकेबंदी कर पश्चिम बंगाल से शराब लेकर गुजर रहे ट्रक को जब्त कर पचास लाख रुपये से अधिक की शराब बरामद की है।विदेशी शराब के साथ-साथ-भारी मात्रा में केन बीयर भी जब्त किया गया है।पुलिस गिरफ्त में आए ट्रक चालक से पुलिस शराब तस्करी से जुड़े लिंक को खंगालने में पुलिस जुट गई है।रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि, पश्चिम बंगाल से तस्करी कर अररिया रानीगंज के रास्ते शराब की बड़ी खेप देर रात गुजरने वाली थी।लेकिन इसी बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने अररिया रानीगंज मुख्य मार्ग में गितवास,छतियौना समेत अन्य स्थानों पर पुलिस की नाकेबंदी कर प्रत्येक गाड़ियों की जांच शुरु कर दी।शक के आधार पर जब राजस्थान नम्बर के ट्रक (संख्या आरजे 23जीसी-4427)की तलाशी ली गयी,तो आलू और भूसे के ढे़र के बीच पांच सौ कार्टन से अधिक विदेशी शराब और बीयर छिपाकर रखी मिली।
ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए ट्रक को देर रात थाना लाया गया।जब्त शराब की कीमत पचास लाख से अधिक आंकी जा रही है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।