तीन दिनों तक चलने वाले उद्योग मेला में कई वरीय अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने अश्लील गानों पर बार बालाओं के डांस से आंखों को खूब दिया सुकून, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री ने किया था उद्घाटन
औरंगाबाद।औरंगाबाद गेट स्कूल के मैदान में शुक्रवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ द्वारा उद्घाटित उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी में अश्लील गानों पर जमकर डांस हुआ।हालांकि यह तब हुआ,जब शाम परवान चढ़ने लगी।इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारियों को जबाव नहीं सूझ रहा है।दरअसल,शुक्रवार को गेट स्कूल के खेल मैदान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन सह प्रदर्शनी का उद्घाटन उद्योग मंत्री समीर महासेठ द्वारा किया गया था।उद्घाटन के बाद जब शाम होने को आयी,तब बार बालाओं द्वारा अश्लीलता परोसा जाने लगा।बार बालाओं द्वारा अश्लीलता परोसा जा रहा हो और लोग लुत्फ न उठाएं,ऐसा कैसे संभव था।सो,उद्योग मेला में आए युवा,व्यवस्था में जुटे विभागीय कर्मियों सहित कई वरीय अधिकारियों ने भी अश्लील गानों और बार बालाओं के डांस का जमकर लुफ्त उठाया।तुर्रा तो यह कि, जिन्हें सुरक्षा की जिम्मेवारी मिली थी,वह भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी छोड़ अश्लील गानों और बार बालाओं के डांस से अपनी आंखों को सुकून पहुंचाते नजर आए।तीन दिनों तक औरंगाबाद स्थित गेट स्कूल के मैदान में चलने वाले इस जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ द्वारा किए जाने के बाद अश्लील गानों और बाल बालाओं के डांस से कई सवाल खड़े हो गए हैं।बात अलग है कि, प्रशासनिक पदाधिकारी इस संदर्भ में कुछ कहने के बजाय मुंह चुड़ाते नजर आ रहे हैं।वरीय अधिकारियों का बस यही कहना है कि,उन लोगों को इसकी जानकारी शुक्रवार की देर रात मिली।डीपीआरओ कृष्णा कुमार मामले की पुष्टि करते हुए कहते हैं कि,सोशल मीडिया के माध्यम से उद्यमी सम्मलेन का वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है।लेकिन इस संदर्भ में उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं है।बहरहाल,अश्लील गाने और बार बालाओं के डांस की खासे चर्चा है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।