खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव के सुप्रसिद्ध मैथिली सुपरस्टार गायक बंशीधर चौधरी ने अपहरण मामले को लेकर चौथम थाना में आवेदन देकर न्याय गुहार लगाई है।कबीरपुर निवासी स्वर्गीय त्रिवेणी चौधरी के पुत्र बंशीधर चौधरी उर्फ बृज मोहन कुमार ने कहा है कि, बीते 5मई को वह मुंगेर से गाना सूटिंग कर अपनी गाड़ी से अपने घर जा रहे थे।इसी बीच चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशवा धमहरा के पास पहले से घात लगाए धमहरा निवासी छतरी यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार तथा श्रवण यादव के पुत्र इंदल कुमार के साथ-साथ एक-दो अज्ञात लोग अपने हाथ में पिस्टल लेकर आए और उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरु कर दिया।चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी कि,मुझे गाड़ी से खींच लिया और हाथ उल्टा कर रस्सी से बांध दिया।फिर सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह से मारपीट किया।वह किसी तरह अपराधियों के चंगुल से बचकर बाहर निकले।
जिसके बाद हथियारों से लैस बदमाशों ने पिस्टल सटा कर माफी मांगवाया और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इधर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी हथियार लहराते हुए किसी जग्गा का नाम लेकर गीत गाए जाने की बात कहकर बंसीधर चौधरी को धमकाते दिखते हैं।जिस पर गायक बंशीधर चौधरी माफी मांगते नजर आ रहे हैं।वहीं उक्त वीडियो को मृत्युंजय यदुवंशी के फेसबुक नामक आईडी से तेजी से वायरल हो रहा है।बंशीधर चौधरी ने बदमाशों के चंगुल से बाहर आने के बाद बताया कि उसका 1 मोबाइल,3 सोने का चैन और 1 चांदी का ब्रासलेट छिन लिया गया।इतना ही नहीं,भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पिस्तौल दिखाकर जान मारने की धमकी दी गई है।सिंगर बंशीधर चौधरी ने बताया कि वह किसी तरह अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त हुए हैं।
इधर इस किडनैप की घटना के बाद से उसके अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।नतीजतन दो दिनों बाद चौथम थाना में आवेदन देकर उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है।