मुजफ्फरपुर(दीपक कुमार)।
मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने बीते दिन सरैया इलाके में पारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अशोक सिंह के पेट्रोल पंप पर घटित लूट कांड एवं जगरिया स्थित गैस एजेंसी लूट कांड का खुलासा कर दिया है।लूट कांड की इस घटना के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में एसएसपी ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।जिस टीम में एसडीपीओ कुमार चंदन, डीआईओ की टीम के साथ-साथ सरैया और जैतपुर ओपी के थानेदार को शामिल किया गया था।इसी क्रम में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन और डीआईओ की टीम को एक सूचना मिली थी कि जेल से छूटे अपराधियों का एक ग्रुप फिर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुआ है।सूचना को सत्यापित करने के बाद पुलिस की टीम ने मुंगौली स्थित मध्य विद्यालय को चारों तरफ से घेर कर अपराधियों को धर दबोचा।पुलिस से घिरता हुआ देख अपराध कर्मी भाग नहीं सके।पुलिस की टीम ने पूछताछ और निशानदेही पर छापेमारी शुरु की।जिसमें दोनों घटना में प्रयुक्त बाइक, कपड़ा और हथियार के साथ-साथ नगदी भी बरामद किया गया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पकड़े गए अपराध कर्मियों के पास से 5 बाइक, चार लोडेड देसी पिस्तौल और लूटी गयी राशि में से 58000 नगद बरामद हुए है।इतना ही नहीं,पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने करीब आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।सभी कांड सरैया अनुमंडल क्षेत्र के सरैया थाना करजा थाना और जैतपुर थाना में दर्ज है।पकड़े गए अपराध कर्मियों में जैतपुर ओपी क्षेत्र निवासी विवेक कुमार,करजा थाना क्षेत्र के मर वन के रहने मोहम्मद सलमान,निरंजन उर्फ गोदैला,आदित्य उर्फ राजा तथा सरैया मनीष उर्फ मुंशी शामिल हैं।बताया जाता है कि पकड़े गए अपराध कर्मियों में चार पेशेवर अपराधी हैं,जो हाल ही में विभिन्न कांडों में जेल से जमानत पर बाहर आए थे और पुनः उस क्षेत्र में अपराधिक वारदातों में संलिप्त हो गए थे।
पुलिस की टीम को पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने कई अहम सुराग भी दिए।जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है।बताते चलें कि 12 मई को जगरिया स्थित गैस एजेंसी में लूटपाट हुई थी। ठीक उसके अगले दिन यानी 13 मई को बीजेपी विधायक अशोक सिंह के पेट्रोल पंप पर अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।एक के बाद एक लगातार दो लूट की वारदात ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी थी।लेकिन सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दोहरी सफलता हासिल कर ली है।एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्त में आए अपराधियों को पुलिस जल्द ही रिमांड पर तो लेगी ही, विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।