बहन का न्यूड वीडियो वायरल किए जाने के मामले में पुलिस से नहीं मिला न्याय तो जलील होकर युवक ने कर ली खुदकुशी,पत्नी और साला के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तीन दिनों से काट रहा था थाने का चक्कर
बीते एक सप्ताह से धीरज अपनी बहन का न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अपनी पत्नी और साला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना का चक्कर काटता रहा।प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जलील होता रहा,लेकिन जब उसे इंसाफ नहीं मिला,तो उसने तंग आकर खुदकुशी कर ली।तीन दिनों बाद गुरुवार को गांव के पास ही झाड़ी में उसका शव मिलने के बाद सनसनी मच गई है।मृतक की मां ने डीआईजी और एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर थाने के सीसीटीवी की जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।यह सनसनीखेज मामला है मोतिहारी जिले के गोबिंदगंज थाना अंतर्गत भेलानारी गांव का।बताया जा रहा है कि, भेलानारी गांव का धीरज सिंह बीते एक सप्ताह से बहन का न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अपनी पत्नी और साला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गोबिंदगंज थाना का चक्कर काट रहा था।
मृतक की मां का कहना है कि,छठ के दिन उसका पुत्र सभी कागजात लेकर गोबिंदगंज थाना गया था।लेकिन गोबिंदगंज पुलिस उसकी फरियाद सुनने के बजाय आरोपियों से मिल गई और उनके पुत्र को गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित कर थाना से भगा दिया।पुलिस की प्रताड़ना से तंग उनका इकलौता पुत्र थाना से वापस लौटने के बजाय आत्महत्या कर लिया।एसपी और डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित महिला ने कहा है कि,उसकी लड़की का स्नान करने के दौरान उसकी बहू ने न्यूड वीडियो बना लिया।शादी के बाद से ही बहू का परिवार के साथ अच्छा संबंध नहीं रहा है।इसलिए बहू के साथ-साथ बेटे के साला ने उनकी बेटी का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।प्रदेश कमाने गए उनके बेटे ने जब वायरल वीडियो को देखा,तो वहीं से उसने गोबिंदगंज थाना पुलिस से वायरल करने वाले के विरुद्ध करवाई की मांग की,लेकिन गोबिंदगंज पुलिस का कहना हुआ कि,थाना पहुंचकर आवेदन दो।मृतक की मां के मुताबिक छठ पूजा के मौके पर उनका पुत्र धीरज पांच दिन पूर्व घर आया था और बहन की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाने को ले गोबिंदगंज थाना का दौर लगाने लगा।
पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के एवज में मोबाइल के सॉफ्ट कॉपी सहित कागजात की मांग की गयी।न्यूड वीडियो वायरल करने के सभी सबूत उनके पुत्र द्वारा दिए गए।उसका पुत्र गांव के कुछ लोगों के साथ छठ के दिन वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध एआईआर दर्ज करने के लिए गया था।लेकिन आरोपी के साथ मिल चुकी गोबिंदगंज पुलिस ने उनके पुत्र को गाली गलौज कर थाना से भागा दिया।बहन की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होता देख उनका पुत्र मानसिक संतुलन खो दिया और उसने आत्महत्या कर ली।तीन दिनों बाद उनके पुत्र की लाश झड़ी में मिली।महिला का दावा है कि,थाना में लगे सीसीटीवी की अगर जांच हो और ग्रामीणों से पूछताछ की जाय,तो सच्चाई सामने होगी
इधर,गोबिंदगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि,तीन दिनों से मृतक थाना पर अपनी बहन का वीडियो वायरल होने की शिकायत लेकर आता था।जांच में यह प्रमाणित हुआ कि,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ था।युवक की पत्नी तथा साला के वाट्सऐप से वीडियो भेजा गया था।इतना ही नहीं,दोनों तरफ से कई वीडियो भेजे गए थे।गाली गलौज भी किया गया था।इस तरह की स्थिति सामने आने के बाद युवक को समझा बुझाकर थाना से घर भेज दिया गया था।दो दिनों पूर्व युवक के परिजनों द्वारा उसके ससुराल वाले के विरुद्ध अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि,गुरुवार को उसका शव बरामद हो गया।परिजनों द्वारा पुलिस के विरुद्ध प्रताड़ित किए जाने का आरोप बिल्कुल निराधार है।बहरहाल,मामला खासे सुर्खियों में है और लोग पुलिस को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।