जिले के फारबिसगंज थाना अंतर्गत हरिपुर स्थित वार्ड संख्या-6 में गिरफ्तार किए गए नशे के कारोबारी को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया।हालांकि भीड़ जमा करने और आरोपी को भगाने के साथ पुलिस के कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि, हरिपुर वार्ड संख्या 6 में मोहम्मद इरफान के पुत्र मोहम्मद फिरोज कोडीनयुक्त कफ सीरप का अवैध कारोबार करता है।प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सीरप को जमा कर बिक्री कर रहा है।सूचना मिलते ही फारबिसगंज के एसडीपीओ शुभांक मिश्रा अपने अंगरक्षकों और फारबिसगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन, टाइगर मोबाइल एवं पुलिस बलों के साथ मौके के लिए कूच किए।उन्होंने मौके पर पहुंचकर 160 पीस प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सीरप को बरामद करते हुए आरोपी मोहम्मद फिरोज को अपने हिरासत में ले भी लिया।लेकिन इसी क्रम में शोरगुल करते हुए परिजन समेत भीड़ को इकट्ठा कर लिया गया और पुलिस टीम हमला कर आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया गया।
पुलिस ने मौके पर से ही पुलिस पर हमला करने, आरोपी को छुड़ाकर भगाने, तथा भीड़ जमा कर उकसाने के आरोप में वार्ड संख्या पांच के रहने वाले हाजी नूर मोहम्मद के पुत्र शेख रहमान,मो.सादिम के पुत्र मो.रुस्तम,मो.सबूल एवं वार्ड संख्या तीन निवासी मंजर आलम को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की ओर से एक दर्जन नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि सभी आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।