झपट्टा मार गिरोह की बढ़ती सक्रियता ने फारबिसगंज के लोगों को खासे दहशत में ला दिया।किस समय कौन झपट्टामार गिरोह का शिकार हो जाएं,कहना मुश्किल है।इसी कड़ी में आज एक बार फिर झपट्टा मार गिरोह के सक्रिय सदस्यों द्वारा राहगीरों से मोबाइल,स्वर्णाभूषण और रुपये पैसे छीनने की कोशिश की गई।हालांकि दोनों को सफलता हाथ नहीं लगी। फारबिसगंज के भागकोहलिया मियां हाट के समीप गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को लोगों की भीड़ ने धर दबोचा और जमकर धुनाई करते हुए फारबिसगंज थाना पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया।भीड़ द्वारा दबोचे गए दोनों झपटमारों के पास से एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।झपट्टा मार गिरोह के दोनों सक्रिय सदस्यों की पहचान रामपुर के रेनधत्ता टोला स्थित वार्ड संख्या6 निवासी मोहम्मद ऐतबारी के पुत्र मोहम्द अल्ताफ तथा मोहम्मद गुल्लू के पुत्र मो.एहसान के रुप में की गई है।लोगों का कहना था कि,बाइक सवार दोनों झपट्टा मार गिरोह के सदस्य एक सड़क चलते एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे।युवक द्वारा शोर मचाए जाने पर मियां हाट के पास जमी लोगों की भीड़ ने दोनों को धर दबोचा।आक्रोशित लोगों ने पहले दोनों झपटमारों की जमकर धुनाई की,फिर इस घटना की जानकारी फारबिसगंज थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु और सहायक आरक्षी निरीक्षक शंभू कुमार ने दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ फारबिसगंज थाना ले गए।बाद में दोनों जख्मी युवकों का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराते हुए दोनों को जेल की राह दिखा दी गई।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।