किराना दुकान की आड़ में नेपाली तथा देसी शराब का कारोबार कर रहे बाप-बेटे को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने किराना दुकान में छापेमारी कर 17 लीटर नेपाली शराब के साथ-साथ 10 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार फारबिसगंज शहर के अति व्यस्ततम इलाका कहे जाने वाले राम मनोहर लोहिया पथ स्थित फुलवरिया हाट परिसर में किराना दुकान की आड़ में शराब का धंधा हो रहा था।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि, किराना दुकान चलाने वाला बाप-बेटा किराना दुकान की आड़ में शराब का कारोबार करता है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु और पीएसआई राजनन्दिनी कुमारी ने लाव-लश्कर के साथ जब दुकान में पहुंचकर छापेमारी की,तो दुकान के अंदर छिपाकर रखी गई 17 लीटर उमंग नामक नेपाली शराब और 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने किराना दुकान में शराब का कारोबार कर रहे महानंदा दास के पुत्र दीलीप दास तथा दीलीप दास के पुत्र अमन दास को बिक्री के लिए रखी गई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।बहरहाल,बाप-बेटे की गिरफ्तारी की खूब चर्चा हो रही है और लोग कह रहे हैं कि,पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में कब तक शराब का कारोबार होता रहेगा,समझ नहीं आता है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।