मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आखिर क्यों दी आंदोलन की धमकी!छात्र राजद और कोसी महाविद्यालय छात्र संघ ने कहा-किया जाएगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
मुंगेर विश्वविद्यालय का सत्र लेट रहने तथा एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं किए जाने से आक्रोशित छात्र राजद एवं कोसी महाविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।नाराज छात्र नेताओं का कहना था कि,मंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर 2018 से 2021 तक एक भी सत्र पूरी तरह से पूरा नहीं किया गया है।वहीं दूसरी तरफ सत्र लेट होने से लगातार छात्र एवं छात्राओं के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।इसी अहम मुद्दे को ले चिंतित छात्र राजद एवं कोसी महाविद्यालय छात्र संघ की बैठक आयोजित की गई है।छात्र राजद के महाविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि,यह विश्वविद्यालय हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।परीक्षा समय पर नहीं ली जाती है और अगर परीक्षा होती भी है,तो परीक्षा परिणाम समय पर नहीं आता है।छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि, विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक अपना एकेडमिक कैलेंडर तक जारी नहीं किया जा सका है।इतना ही नहीं,सत्र लगातार लेट हो रहा है।निश्चित तौर पर इससे हमारा भविष्य अंधकार में जा रहा है।विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के भविष्य को अंधकार में ढकेल रही है।वहीं कोसी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार ने कहा कि,एक तरफ मुंगेर विश्वविद्यालय नामांकन ले रही है और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी परीक्षा समय पर लेती है।परीक्षा फल समय पर नहीं दिए जाने की बातों से सभी वाकिफ हैं।इस विश्वविद्यालय का सत्र लेट रहने से परेशान होकर जिले के विद्यार्थी दूसरे जिले में पढ़ना पसंद कर रहे हैं। बैठक समाप्ति के बाद फैसला लिया गया कि,अगर विश्वविद्यालय अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी नहीं करती है और सत्र में सुधार नहीं करती है,तो मुंगेर विश्वविद्यालय के क्रियाकलाप के विरोध में आंदोलन के साथ-साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा।क्योंकि विश्वविद्यालय लगातार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।बैठक में हर्ष कुमार,पनीत कुमार, निरंजन कुमार,सौरभ कुमार, श्याम मुकेश पटेल,राजा कुमार आदि छात्र मौजूद थे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।