बंगाल से ट्रक पर शराब की भारी खेप लेकर जा रहे शराब कारोबारी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश जरुर की,लेकिन पुलिस को चकमा देने में कामयाबी नहीं मिली और फारबिसगंज के कॉलेज चौक स्थित बराड़ ढ़ाबा के समीप एन्टी लीकर टास्क फोर्स पटना की टीम ने फारबिसगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर ट्रक से ढ़ोकर तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद कर लिया दरअसल,पटना की एलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि,शराब की बड़ी खेप बंगाल से लायी जा रही है।गुप्त सूचना मिलते ही अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रही ट्रक को बराड़ ढाबा के समीप रोककर जब ट्रक की तलाशी ली गयी,तो पूरा ट्रक विदेशी शराब से भरा मिला।ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में तो ले लिया,लेकिन अन्य कारोबारी हत्थे नहीं चढ़े।पुलिस शराब तस्करी से जुड़े अन्य कारोबारी के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।ट्रक में दो सौ से अधिक कार्टन शराब लोड होने की बात सामने आ रही है।इधर,फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि,शराब लदे ट्रक को जब्त कर पुलिस पूरे मामले को खंगालने की कोशिश कर रही है।पुलिस गिरफ्त में आए ट्रक चालक से यह जानकारी की कोशिश की जा रही है कि,शराब की खेप कहां अनलोड करना था!
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।